The Kashmir Files के जरिये कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म की सच्चाई आज देश-दुनिया को पता चल रही है, देश के कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. लेकिन कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को झुठलाने वाले लोगों ने तो जैसे कसम ही खा रखी है कि किसी भी तरह से लोगों को 90 के नरसंहार की सच्चाई से दूर रखा जाए. उसी में से एक है कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान जहां की गहलोत सरकार ने कोटा में धारा 144 लगा दी है. कोटा के सिनेमाघरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने 22 मार्च से 21 अप्रैल तक जिले भर में CRPC की धारा 144 लगाने का आदेश दिया है।

कोटा के जिलाधिकारी ने एक आदेश में कहा कि द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू है। जिसके तहत कहीं भी 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। वहीं इस आदेश पर अधिकारियों का कहना है कि ये कदम कई त्योहारों से पहले सावधानी बरतने के लिए उठाया गया है। साथ ही नए आदेश के मुताबिक यह भी कहा गया है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए भीड़ नहीं जुटनी चाहिए।

साभार- NBT

एक तरफ जहां इस फिल्म के जरिये सच्चाई सामने आ रही है वही लगता है कि कांग्रेस इस सच्चाई से डर चुकी है तभी तो गहलोत सरकार इससे माहौल बिगड़ने की आशंका जता रही है. वहीं इससे पहले सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा था कि कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर किसी बहस-मुबाहिसा की आवश्यकता नहीं है. मीडिया और सोशल मीडिया में इस फिल्म पर जो डिबेट होती हैं, उससे भाईचारे और सद्भाव का माहौल बिगड़ता है, इसलिए मीडिया को इससे बचना चाहिए.

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पाबंदी पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कड़ा विरोध करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में दखल देने की मांग की है।

वहीं इस मामले को लेकर राजस्थान बीजेपी के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का मानसिक दिवालियापन निकल चुका है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर कोटा में लगाई गई धारा 144 अनुचित है। वहीं पूर्व संसदीय सचिव और राजस्थान बीजेपी के प्रदेश मंत्री जीतेन्द्र गोठवाल ने कहा, ”गहलोत जी को जनता से डर लगता है। गाहे-बगाहे अभिव्यक्ति की आजादी का झूठा राग अलापने वाले मुख्यमंत्री ने कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों का सच दिखा रही मूवी “द कश्मीर फ़ाइल्स” से डर कर कोटा में एक महीने के लिए धारा 144 लगवा दी है।

जाहिर तौर पर आज कांग्रेस से ये सवाल पूछना चाहिए कि आज एक फिल्म से आपको कानून व्यवस्था बिगड़ने का डर लग रहा है उस वक्त आप कहां थे जब कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं का खुलेआम नरसंहार किया जा रहा था. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस का हिन्दू विरोधी चेहरा सामने आया है .

जहां एक तरफ दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अभी भी ये फिल्म टैक्स फ्री नहीं हुई है वहीं मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा, गोवा और उत्तराखंड सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है ।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.