पाकिस्तान के कराची में हिंदुओं की भावनाओं को चोट

हम भगवान के सामने नतमस्तक होते हैं, सच्ची श्रद्धा से उनकी पूजा करते हैं. लेकिन उस वक्त हमारे देवी-देवताओं की मूर्ति टुकड़ों-टुकड़ों में बंट गई, जब कुछ कट्टरपंथियों ने मंदिर में तोड़फोड़ की.. भगवान की मूर्ति के कई टुकड़े हो गए, फूलों की माला की जगह पत्थर के टुकड़े पड़े मिले…मंदिर में विराजमान देवी देवताओं की मूर्ति जमीन में पड़ी मिली. हैरान करने वाली ये तस्वीर पाकिस्तान के करांची की है. जहां एक बार फिर से पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमला किया गया. तोड़फोड़ की गई. मंदिर में तोड़फोड़ कर हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाई गई.
An ancient Hindu temple is demolished, Hindu Gods & relics thrown out, desecrated in Lee market, Sheetal Das, Ground, Bheempura Karachi- Pakistan.This is 3rd incident of desecration of Hindu temples in 20 days.They Killing in France but what they do in Pakistan with non-muslims? pic.twitter.com/FQBTADOzjt
— Rahat Austin (@johnaustin47) November 2, 2020
हिंदू मंदिर का ये हश्र पाकिस्तान के कट्टरपंथियों की भीड़ ने किया. तोड़फोड़ किया. मूर्तियां तोड़ी और अवशेष को उठाकर मंदिर से बाहर फेंक दिया गया. इन कट्टरपंथियों ने गणेश भगवान की मूर्ति और शिव जी की मूर्ति भी तबाह कर दी. भगवान के पोस्टर भी फाड़ दिए गए. यह 20 दिनों में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की तीसरी घटना है. हिंदू समुदाय ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और सरकार को दोषियों को पकड़ना चाहिए…
अशोक कुमार जिसने इस घटना की शिकायत की, उनका कहना है कि हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ मुहम्मद इस्माइल उर्फ चट्टो शीदी ने की थी.. कट्टरपंथियों की भीड़ ने एक बच्चे पर पैगंबर की ईशनिंदा के आरोप लगाया और तोड़फोड़ कर डाली.
इससे पहले भी कई बार हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया है.. दुर्गा माता के मंदिर में भी तोड़फोड़ की घटना हो चुकी है. इस घटना को लेकर पाकिस्तान के हिंदू आहत हैं. इस घटना को लेकर एक ही बात कहूंगी, जब मंदिर तोड़ना ही है, तो फिर बनाना ही क्यों? हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाना ही क्यों?
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.