Yogi Sarkar: योगी ने चेताया…परिसर से बाहर न जाए माइक की आवाज, अराजक तत्वों की समाज में कोई जगह नही
दिल्ली के जहांगीरपुरी (Delhi Jahangirpuri Riots) में धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा की घटना के बीद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में धार्मिक आयोजनों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने 4 मई तक पुलिस व प्रशासन के अफसरों की छुट्टी रद्द कर दी है। साथ ही माइक की आवाज को धार्मिक परिसरों तक ही सीमित करने को कहा है। योगी ने सोमवार की रात पुलिस व प्रशासन के शासन से लेकर मंडल तक के आला अफसरों संग विडियो कान्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ तय स्थान पर ही हों। सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो। अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है।
माइक का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए। अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें। सीएम ने कहा कि हर एक पर्व शांति से संपन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों के लिहाज से सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों, माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए।
ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर नजर रखें। रोज शाम पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे। पीआरवी 112 एक्टिव रहे।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.