हिंदू धर्म में गायों की सेवा का काफी महत्व माना जाता है। गाय सेवा करने को सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। इस वजह से देशभर कई गाय सेवा संस्था भी चलाई जा रही हैं, जिसके तहत गायों की सेवा की जाती है। वहीं अब इस कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला किया है। दरअसल योगी सरकार ने अब प्रदेश में अभिनव एंबुलेंस शुरू करने का फैसला किया है, जिसके तहत गायों का इलाज के लिए शुरू किया जाएगा।
प्रदेश में यह एंबुलेस सेवा के शुरू होने के बाद बिना किसी देरी के गाय वेटेनरी हॉस्पिटल भेजी जा सकेंगी। वहीं सरकार गौवंश को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों के लिए भी योजना शुरू करने वाली है। बात अगर अभिनव एंबुलेस सेवा की करें तो इस योजना के तहत कुल मिलाकर 515 एंबुलेंस चलाई जाएंगी। इस एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक, और दो वेटेनरी स्टाफ मौजूद रहेंगे। यह सभी 24 घंटे एंबुलेंस सेवा में मौजूद रहेंगे।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.
Very…Good ! …( Cow Ambulence ) we are glad with ( Yogi , Ji ) these, are ( Greatest…Service.., Great * contribution *, well done !, Ram Murat Yadav, 9825371998, Kheda, Gujrat