12 मार्च 2007, दिन सोमवार जी हां ये वो ही तारीख है जब गोरखपुर से लगातार तीसरी बार सांसद बने युवा आदित्यनाथ जी लोकसभा में अपनी बात कहते हुए फूट फूटकर रोने लगे। उस समय केंद्र में कांग्रेस की तथा यूपी में सपा की सरकार थी। योगी आदित्यनाथ जी को हिंदूवादी छवि के कारण गलत मामलों में फंसाया जा रहा था, उन पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे थे, सत्ता का पूर्ण रूप से दुरुपयोग हो रहा था लेकिन….

https://youtu.be/0e9UIHngsiM

किसे पता था कि 15 वर्ष बाद वही युवा आदित्यनाथ भारत और यूपी की राजनीति में इतिहास रचने वाला है। 10 मार्च 2022 को जब यूपी चुनाव के परिणाम आ रहे थे तो योगी आदित्यनाथ जी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए यथा :-
1. 37 वर्ष पश्चात किसी दल ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लगातार वापसी की है।
2. आगरा हाउस एवं नोएडा जाने के बावजूद योगी आदित्यनाथ जी पुनः मुख्यमंत्री बन रहे है।
3. यूपी में 5 वर्ष तक सफल कार्यकाल पूर्ण करने के पश्चात दोबारा मुख्यमंत्री बनने वाले भाजपा के पहले मुख्यमंत्री।

अपने पिछले कार्यकाल (2017-2022) में योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी में जो भी कार्य करवाएं वो सब अपने आप में एक उदाहरण है। योगी आदित्यनाथ जी की सरकार द्वारा करवाएं गए महत्वपूर्ण कार्यो की सूची :-

1. पहली बार यूपी में हुए 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट
2. 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा पूरा
3. 297 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर
4. महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्विद्यालय गोरखपुर का निर्माण शुरू
5. 10 महानगर, नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज एवं झांसी में मेट्रो रेल परियोजना
6. कोरोना काल खंड में 56 हजार करोड़ का विदेश निवेश उत्तर प्रदेश में हुआ
7. पीएम सड़क योजना में 7007 किमी सड़क का निर्माण
8. एक करोड़ 67 लाख मातृशक्तियों को उज्ज्वला योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन
9. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1.52 लाख से अधिक निर्धन कन्याओं का विवाह
10. प्रदेश के सभी 1535 थानों में पहली बार महिला हेल्प डेस्क की स्थापना
11. महिलाओं को तुरंत न्याय दिए जाने को लेकर 218 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना
12. 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ के ऋण माफ
13. गन्ना किसानों को 1.44 लाख करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान
14. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में दो करोड़ 53 लाख 98 हजार किसानों को 37,388 करोड़ हस्तांतरित
15. किसानों को 4 लाख 72 हजार करोड़ फसली ऋण का भुगतान
16. 45 कृषि उत्पाद मंडी शुल्क से मुक्त
17. मंडी शुल्क एक प्रतिशत घटाया गया
18. 220 मंडियों का आधुनिकीकरण
19. 291 ई नाम मंडी की स्थापना

इन सब के अतिरिक्त योगी सरकार का कानून व्यवस्था के मोर्चे पर भी काम दमदार रहा, यथा :-

1. माफियाओं की अवैध ढंग से अर्जित 1866 रुपये करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त
2. 11 हजार 864 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी
3. CAA के विरोध प्रदर्शन में सरकारी संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वालों से वसूली
4. जबरन धर्म परिवर्तन पर रोक के लिए उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक की मंजूरी
5. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेफ सिटी परियोजना एंटी रोमियो स्क्वायज का गठन
6. लखनऊ में पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी का निर्माण प्रारंभ
7. 150 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए, 3427 अपराधी घायल हुए, गैंगस्टर एक्ट में 44759 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 630 अभियुक्त रासुका में निरुद्ध
8. आतंकी गतिविधियों पर अंकुश के लिए स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम का गठन
9. एक लाख 43 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती एवं 76 हजार अराजपत्रित पुलिस कर्मियों की पदोन्नति

संक्षेप में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने ऐसे अभूतपूर्व कार्य किए है जो यूपी में पहली बार हो रहे थे। यूपी की राजनीति में योगीजी विकास का तथा देश की राजनीति में योगीजी बुलडोजर बाबा का पर्याय बन गए। स्वयं योगी आदित्यनाथ जी ने चुनावी सभाओं में बुलडोजर को यूपी के विकास और अपराधियों के विनाश का प्रतीक बताया था। योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में यूपी में कानून व्यवस्था में जो परिवर्तन हुआ है वो पूरे देश में एक उदाहरण है। पहले जो लड़कियां, महिलाएं शाम को 6 बजे बाद घर से बाहर निकलने पर डरती थी, वही आज वो सभी यूपी में बिना भय के रात को भी आराम से बाहर के कार्य कर पा रही है। महिलाओं की सुरक्षा हो, युवाओं को रोजगार देना हो, आर्थिक विकास को बढ़ाना हो या हिंदुत्ववादी विचारधारा को और अधिक मजबूत करना हो, योगी आदित्यनाथ जी हर मोर्चे पर सफल रहे है।

योगी आदित्यनाथ जी के रूप में हिंदुत्व का वो नया चेहरा तैयार हो रहा है जो 90 के दशक में श्रद्धेय आडवाणी जी और उनके बाद मोदीजी के रूप में स्थापित हुआ था। आज भारत के किसी भी राज्य में आप किसी भी नागरिक से पूछिए, उसका ये ही विचार है कि मोदीजी के बाद योगीजी ही देश के सर्वमान्य नेता बन सकते है, लेकिन अभी इस “समय” को आने में समय लगेगा। तब तक ईश्वर से ये ही प्रार्थना है कि जिस प्रकार योगी आदित्यनाथ जी ने अपने पिछले कार्यकाल में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे उससे भी कही बड़े और प्रभावी कीर्तिमान वो अपने वर्तमान कार्यकाल में स्थापित करे। क्योंकि मोदीजी और योगीजी को देखकर रामायण का एक संवाद याद आता है कि, “सन्यासी से अच्छा राजा और कौन हो सकता है? जिसे सिंहासन और सत्ता का लोभ ना हो वही सच्चा न्याय कर सकता है। जिसे निजी विलास और काम में आसक्ति नहीं होगी वही एक तपस्वी की भांति दिन-रात जन सेवा के कार्य में संलग्न रहेगा।” वास्तव में भारतवर्ष के इन दोनों सन्यासियों ने मातृभूमि के प्रति अपने दृढ़ समर्पण से ये कथन सिद्ध कर दिया है और भारतवर्ष का सौभाग्य है कि इन दोनों सन्यासियों का नेतृत्व भारत की जनता को प्राप्त हुआ है।

एक बार पुनः योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री नियुक्त होने पर बहुत शुभकामनाएं और हिंदुत्व की जिस धर्म ध्वजा को वो आगे लेकर बढ़ रहे है उस राह में प्रभु श्रीराम सदैव आपके मार्गदर्शक बने रहे।
जय श्रीराम 🚩🚩

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.