मंगलवार को हनुमानजी के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) फतवों की नगरी देवबंद आ रहे हैं… सीएम यहां एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करेंगे…सीएम योगी आदित्यनाथ के देवबंद आगमन से सभी राजनीतिक दलों की नजरें भी इस पर टिकी हुई हैं…देवबंद दारुल उलूम जो अपनी शिक्षा के लिए पूरे एशिया में विख्यात है. देवबंद में दूर-दूर से छात्र दीनी तालीम हासिल करने के लिए आते हैं. वहीं, सहारनपुर का आंतकवादी गतिविधियों से पुराना नाता रहा है. यही बड़ी वजह है कि देवबंद में सीएम ने एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है।
एटीएस कमांडो सेंटर 2 हजार वर्ग मीटर भूमि में बनाया जा रहा है. रेलवे रोड पर इसका निर्माण शुरू हो गया है. कल 4 जनवरी को सीएम योगी इस सेंटर का शिलान्यास करेंगे. सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित सिल्वर पैराडाइज के मैदान पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि देवबंद पर अक्सर कट्टरता फैलाने के आरोप लगते रहे हैं ऐसे में योगी आदित्यनाथ का ये कड़क फैसला कट्टर-आतंकी सोच को कुचलने वाला साबित होगा। ATS कमांडो टीम का वर्चस्व देवबंद में रहने से कट्टरता की फैक्ट्री वाली सोच पर पहरा लग सकेगा और ये फैसला पूरे भारत के आतंक फ्री भविष्य के लिए जरूरी साबित होगा।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.