विशाल- सारा के इश्क से क्यों कांप रहा है पाकिस्तान..? कट्टरपंथी प्यार का दुश्मन हाय-हाय..!

‘भाषण एवं अभिव्यक्ति’ की स्वतंत्रता का राग अक्सर लिबरल गैंग पाकिस्तान की ओट में रहकर गाता है। मगर अब उसी भाषा एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से चिढ़कर पूरा पाकिस्तान कांप रहा है। दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर एक वेब सीरीज आ रही है … जिसका नाम है ‘धूप की दीवार’। इसमें प्रेम और जीवन की खुशी का एक संदेश’ देने की कोशिश की गई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
Dhoop ki Deewar – There is a complete media strategy involved.
— Salman Javed (@M_EssJay) June 16, 2021
Attached are two posters which will be propagated. Where "Shahadat concept" will be properly trolled & that too "free of cost".
How did it happen? A brief thread pic.twitter.com/kJyEvdlHUs
हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की की इस प्रेम कहानी से पूरा पाकिस्तान डर गया है। हसीब हासन के निर्देशन में बनी यह वेब सीरीज 25 जून को रिलीज होगी। इसमें भारत के ‘विशाल’ नाम के लड़के और पाकिस्तान की ‘सारा’ के बीच क्रॉस बॉर्डर प्रेम कहानी को दिखाया गया है। सीरीज में दोनों अपने पिता को युद्ध में खोने के बाद एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं।
Being a pakistani I am so much ashamed today.
— Dani Tweets? (@danyalofficialk) June 16, 2021
What a stupid drama DHOOP KI DEWAR
A Muslim pakistani girl with the background of army fell in love of a hindu Indian Army man ?
The controversy is not limited to this.
_the dialogue includes "Shaheed ka beta" for Indian army
_ Gidar
हालाँकि, पाकिस्तानी दर्शकों को Zee5 की यह सीरीज बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। पाकिस्तानियों ने मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के के बीच प्रेम संबंधों को हराम बताते हुए सोशल मीडिया पर #BoycottDhoopKiDeewar ट्रेंड शुरू किया है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.