देश इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। सरकार हर वो मुमकिन कोशिश कर रही है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को कम किया जा सके, कोरोना के कारण मध्य प्रदेश में भी हालात ज्यादा अच्छे नहीं हालात हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान और एमपी बीजेपी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए संकट की इस घड़ी में कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाने का काम शुरू कर दिया है। बीजेपी की तरफ से  भोपाल के लाल परेड मैदान में स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक हजार बेड का क्वारेंटिन सेंटर बनाया जा रहा है।

जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत होगी, उन्हें इस सेंटर में उपलब्ध कराकर तुरंत  अस्पताल भेजा जाएगा। यहां नर्सिंग स्टाफ के अलावा डॉक्टर 24 घंटे मौजूद रहेंगे . साथ ही ये पूरी व्यवस्था निशुल्क रहेगी। इस सेंटर की एक और चीज जो सबसे अलग है वो ये कि यहां के मरीजों को महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र और दिनभर भजन सुनने को मिलेंगे, इससे माहौल सकारात्मक होगा और मरीजों का मनोरंजन भी होगा। इसके अलावा सुबह और शाम दोनों समय मरीजों को रामायण भी दिखाया जाएगा।

जाहिर है इसका मकसद लोगों को इलाज के साथ ही पॉजिटिव माहौल देने की कोशिश की जाएगी । यहां ऐसे लोगों को भी जदह दी जाएगी जिन्हें कोरोना के शुरुआती लक्षण है और उनके घर में आइसोलेट होने के लिए अलग से जगह नहीं है। यहां रहने वाले मरीजों को दोनों वक्त के भोजन के अलावा चाय नाश्ते की व्यवस्था रहेगी।

दरअसल जिस इधर कुछ समय से कोरोना की वजह से जो डर लोगों के मन में बैठ गया है हर जगह से सिर्फ बुरी खबरें ही सुनने को मिल रही है. ऐसे में एमपी बीजेपी की ये पहल वाकई सराहनीय है।  

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.