पश्चिम बंगाल के मालदा से पकड़े गए चीनी जासूस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं, चाल ऐसी कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने इस चीनी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है जिससे चीन की षणयंत्र वाली चाल का पता चल गया है, खुलासे में चीन के जासूस ने ये राज़ उगला कि चीन भारत की पीठ में छुरा भोंक रहा है और कई अहम सरकारी वैबसाइट को हैक करने की योजना बना रहा है जिसमें रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट भी शामिल थी।चीनी जासूस गिरफ्तार, किए चौंकाने वाले खुलासे, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक करने की थी साजिशपश्चिम बंगाल के मालदा से पकड़े गए चीनी जासूस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। इस जासूस ने बताया है कि चीन भारत की कई अहम वेबसाइटों को हैक करने की योजना बना रहा है। इसमें रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट भी शामिल है। एसटीएफ ने चीनी घुसपैठिये से पूछताछ के बाद यह जानकारी साझा की है। यह चीनी नागरिक बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। यहीं से इसे पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान घुसपैठिये ने बताया है कि वह पहले ही कई सिम भारत से खरीदकर चीन भेज चुका है।इस चीनी नागरिक का नाम हैन जुनवे बताया गया है। इस युवक ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां दी हैं। उसने बताया कि चीनी एजेंसियों ने बेंगलुरु की उस कंपनी को निशाना बनाया, जो कि मंत्रालय और बीएसएनएल से जुड़ी हुई है।इस चीनी नागरिक का नाम हैन जुनवे बताया गया है जो कि बीते 11 जून को गिरफ्तार किया गया था …इस युवक ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां दी हैं। खबरों की माने तो चीनी एजेंसियों ने बेंगलुरु की उस कंपनी को निशाना बनाया, जो कि मंत्रालय और बीएसएनएल से जुड़ी हुई थी। चीनी हैकरों की नज़र भारत की एयरोस्पेस कंपनियों पर भी टिकी हुई हैं, खुफिया सुत्रों से पता लगा है कि चीन अपना जासूसी नेटवर्क लगातार मज़बूत कर रहा है और भारत की सुरक्षा में सेंध लगाना चाहता है। दरअसल अर्धसैनिक बलों के लिए चीनी जासूस की गिरफ्तारी बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। 2 जून को संदिग्ध को बांग्लादेश में दाखिल होते हुए भी देखा गया था, इससे अहम खुलासों के आधार पर ही हमारे सुरक्षाबल चीन के षड़यंत्र का पर्दाफाश कर सकते हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.