राहुल गाँधी के “किसान न्याय यात्रा” का विरोध  करते हुए जनता ने दिखाए हरियाणा बॉर्डर से वाड्रा की जमीन  , बोले-  हरियाणा से ही न्याय करते जाओ ! सोनिया बोली – दामाद जी , आप घर पर ही रहियेगा ?

ज्ञात हो की आज राहुल गाँधी “किसान न्याय यात्रा “ नारे के साथ अपने समर्थकों के साथ पंजाब जा रहे थे , लेकिन हरियाणा बॉर्डर पर ही देश की जनता ने उठायी मांग –

#वाड्रा को बुलाओ l ट्विट्टर पर इस ट्रेन्ड के साथ अभी तक दिख रहा है लोगों का गुस्सा  l

जब हाथरस चाल फेल हो गया तो राहुल गाँधी अब नए शगूफा के साथ पंजाब की जनता को बरगलाने चले , लेकिन हरयाणा के बॉर्डर पर ही जनता ने दिखा दी आईना !

प्रियंका गांधी अब कहीं नही दिख रही हैं क्योंकि मामला सीधे सीधे उनके ही पतिदेव पर है ! पंजाब के लोग अभी भी १९८४ दिल्ली सिख हत्या कांड को नही भूले हैं ! दिल्ली की सडकों पर खून और धब्बे भले ही मिट गए हों , लेकिन लोगों के दिलों से खून और घाव कभी ना मिट पावेंगे !

राहुल बाबा , आज तो ट्रेक्टर पर मेर्सरिज़ की सिट लगा कर आपने घूम लिया पंजाब , अपने ख़रीदे हुए गुर्गों के साथ कर लिया रैली लेकिन वह दिन दूर नही जब सोनिया जी कहेंगी – दामादजी घर पर ही रहिएगा !!

मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांगेस के दिन अब ख़त्म होने को हैं , कुछ दिनों में शायद लोग अपने गली मोहल्ले में भी कोंग्रेसी नेताओं को रहने नही देंगे क्योंकि विपक्ष का भी एक मर्यादा है l जिस तरह से जनता के साथ इस पार्टी की व्यवहार रही है , सत्ता के नाम पर कभी वाड्रा तो कभी इटली में जनता की गाढ़ी कमाई से घर भरे गए  ,किसानो का जमीन हड़प लिया गया , निश्चित ही ये कुकृत विपक्ष में रहने के योग्य नही  !

-दिशवWrites

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.