‘सेक्युलर’ भारत में धर्माधारित ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ की क्या आवश्यकता ?
‘हलाल’ इस मूल अरबी शब्द का अर्थ इस्लाम के अनुसार वैध है । मूलतः मांस के संदर्भ में की जानेवाली ‘हलाल’ की मांग अब शाकाहारी खाद्य पदार्थों सहित सौंदर्य प्रसाधन, औषधि, चिकित्सालय, गृह उत्पाद ऐसे अनेक सुविधाओं के लिए की जा रही है । इसलिए हलाल इंडिया, जमियत उलेमा-ए-हिंद जैसी इस्लामी संस्थाओं को शुल्क देकर उनसे ‘हलाल प्रमाणपत्र’ लेना अनिवार्य किया गया है । सेक्युलर भारत सरकार के ‘खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण’ अर्थात (FSSAI) द्वारा प्रमाण पत्र लेने पर निजी इस्लामी प्रमाणपत्र लेने की अनिवार्यता क्यों ? भारत में स्वयं को अल्पसंख्यक कहलाने वाले मुसलमानों की जनसंख्या केवल 15 से 17 प्रतिशत होते हुए भी बहुसंख्यक हिन्दू, साथ ही अन्य धर्मियों पर ‘हलाल’ क्यों लादा जा रहा है ? उसमें भी मैकडोनाल्ड और डॉमिनोज जैसी विदेशी संस्थाएं भारत के सभी ग्राहकों को ‘हलाल’ खाना खिला रहे हैं । सबसे महत्त्वपूर्ण यह कि ‘हलाल प्रमाणिकरण’ द्वारा प्राप्त करोडों रुपयों का धनार्जन शासन को न मिलते हुए कुछ इस्लामी संगठनों को मिल रहा है । यह प्रमाण पत्र देनेवाले संगठनों में से कुछ संगठन आतंकवादी गतिविधियों में फंसे धर्मांधों को मुक्त करवाने के लिए न्यायालीन सहायता कर रहे हैं । धर्मनिरपेक्ष भारत में ऐसी ‘धर्माधारित समानांतर अर्थव्यवस्था’ निर्माण किया जाना, यह देश की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यधिक गंभीर है । अत: शासन ‘हलाल प्रमाणीकरण’ पद्धति तत्काल बंद करें, इस मांग के साथ हिन्दू ‘हलाल मुक्त दीपावली’ इस अभियान में सहभागी होकर ‘हलाल प्रमाणित’ उत्पादनों का बहिष्कार करें, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने किया । वे पणजी में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे । इस परिषद में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सत्यविजय नाईक भी उपस्थित थे ।
सर्वाधिक आश्चर्यजनक यह है कि आज भी सेक्युलर भारत में ‘भारतीय रेलवे’, ‘पर्यटन महामंडल’ जैसे सरकारी प्रतिष्ठानों में भी ‘हलाल प्रमाणित’ पदार्थ ही दिए जाते है। शुद्ध शाकाहारी नमकीन से लेकर सूखा मेवा, मिठाई, चॉकलेट, अनाज, तेल, सहित साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, काजल, लिपस्टिक इत्यादि सौंदर्य प्रसाधन भी ‘हलाल प्रमाणित’ होने लगे हैं । इंग्लैंड के विद्वान निकोलस तालेब ने इसे ‘मायनॉरिटी डिक्टेटरशिप’ कहा है । यह ऐसे ही चालू रहा, तो भारत का ‘इस्लामीकरण’ की ओर मार्गक्रमण हो रहा है, यह कहना झूठ नहीं होगा ।
भारत सरकार की ‘खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण’ (FSSAI) होते हुए ‘हलाल प्रमाणपत्र’ देने वाली इस्लामी संस्थाओं की भारत में क्या आवश्यकता है ? इस हलाल प्रमाणपत्र के लिए पहले 21,500 रुपए और प्रतिवर्ष नूतनीकरण के लिए 15,000 रुपए लिए जाते हैं । इससे निर्माण होने वाली हलाल की समानांतर अर्थव्यवस्था नष्ट करना अति आवश्यक है, इसलिए इस वर्ष हिन्दू दीपावली की वस्तु खरीदते समय ग्राहकों का अधिकार उपयोग कर ‘हलाल प्रमाणित’ उत्पादन, मैकडोनाल्ड और डॉमिनोज के खाद्य पदार्थों का बहिष्कार करें और ‘हलाल मुक्त दीपावली’ इस अभियान में सहभागी हो, ऐसा आवाहन समिति ने किया है । समिति आंदोलन, निवेदन देना, सोशल मीडिया इत्यादि माध्यमों से जनजागृति कर रही है ।
फोटो कैप्शन : (from left side ) हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे तथा गोवा राज्य के समिति के श्री. सत्यविजय नाईक
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.