पिछले कई दिनों से दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ कई छात्र आंदोलन हो रहे है। छात्र अपनी मांगों को लेकर केजरीवाल के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। जब देश महामारी से जूझ रहा है वहीं केजरीवाल सरकार कुछ कॉलेजों को बंद कर देना चाहती है। अपना चुनाव शिक्षा के नाम पर लड़ने वाले केजरीवाल और उनकी पार्टी के खिलाफ अब छात्रों ने मोर्चा खोल रखा है ऐसा केजरीवाल की छात्र विरोधी नीतियों की वजह से हो रहा है। हाल ही जीबी पंत कॉलेज का मामला सामने आया है। जीबी पंत कॉलेज में न तो काउन्सलिंग हो रही है न ही दाखिला हो रहे है। हमें ऐसा लग रहा है सरकार कॉलेज बंद करना चाहती है। इस प्रदर्शन में छात्रों का नेतृत्व एबीवीपी कर रही थी। एबीवीपी के द्वारा कहा गया है कि सरकार शैक्षणिक संस्थान बंद कर रही है, इसलिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे लेकिन छात्रों को मुख्यमंत्री आवास से पहले ही विकास भवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। छात्रों ने बताया कि हमारी मांग है कि इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के निहित जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष की दाखिला प्रक्रिया पुनः बहाल की जाए एवं कॉलेज को बंद करने का निर्णय वापस लिया जाए। दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित कॉलेजों में की गई शुल्क वृद्धि को वापस ली जाए। छात्र रात भर केजरीवाल के आवस्य के बाहर डटे रहे है और आगे भी जब तक उनकी मांगें नही मान ली जाती तब तक टिके रहेंगे। जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जो मात्र चालीस हजार रुपये में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करा रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार इसे भी बंद करने पर तुली हुई है। यह सरकार सस्ती एवं सबके लिए उपलब्ध शिक्षा के विरुद्ध है।

दिल्ली सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के विरोध में अभाविप द्वारा किये जा रहे इस प्रदर्शन में दिल्ली विश्वविद्यालय, इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के जी बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बेडकर विश्वविद्यालय तथा जे एन यू के छात्र शामिल हैं।  छात्रों ने सरकार को यह बात स्पष्ट कर दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तब तक छात्र धरने पर बैठे रहेंगे। अभाविप के नेतृत्व में छात्र बैनर, स्वनिर्मित पोस्टर, नारों तथा भाषणों के द्वारा अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.