भाजपा का सत्तासीन हो जाना वो भी एक बार नहीं लगातार बार बार , अलग अलग चेहरों और झंडों की आड़ में लगभग हर विरोधी का एकजुट हो जाना और इसके बावजूद भी लगातार भाजपा ही भाजपा , तो कुल मिलाकर स्थिति इससे उन तमाम पिस्सू राजनेताओं और दलों की हालत दिनोदिन दयनीय होती चली गई जिन्होंने पिछले ७० सालों तक लगातार देश समाज का शोषण किया था। अब इससे बुरे दिन क्या हो सकते हैं कि -तेजस्वी यादव भी प्रधानमंत्री बनने के पूरे विपक्ष की अगुआई करने को तैयार हैं , अब इससे बड़ी कुर्बानी भला विपक्ष को चाहिए भी क्या ??
असल में इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक साक्षात्कार में तेजस्वी यादव ने अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा और मौजूदा समय में विपक्ष के बिखराव पर खुल कर अपने मन की बात कही। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव जमानत पर और बीमारी से उबरने के बाद अस्पताल से ठीक होकर वापस लौटे हैं तो अब जाकर तेजस्वी को थोड़ी सी फुर्सत मिली है कि वे राजनीति में दोबारा से बयानबाजी पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
बकौल तेजस्वी , लोगों को भाजपा बिलकुल पसंद नहीं है और इसके विकल्प की तलाश में हैं और ऐसे में कांग्रेस जो केंद्र स्तर पर सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है को आधार बना कर उसके इर्द गिर्द विपक्ष को एकजुट होकर भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देना चाहिए नहीं तो इतिहास विपक्ष को कभी माफ़ नहीं करेगा। लेकिन बेचारे तेजस्वी ये भूल गए कि माफ़ तो लोगों ने उनके पिता और चारा घोटाले के मुख्य मुजरिम तथा बिहार को जंगल राज की ओर धकेल देने वाले लालू यादव को भी नहीं माफ़ किया कभी।
उन्होंने आगे भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा और कहा की उनकी राजनीति सिर्फ ध्रुवीकरण करने मत हासिल करने की रही है। यहां वे फिर ये भूल गए कि कभी अपने MY (मुस्लिम यादव ) समीकरण की खोज को सोशल इंजीनियरिंग का नाम देकर बिहार में सिर्फ और सिर्फ जाति और मज़हब की राजनीति करने वालों के मुंह से ये सब सुनकर अजीब सा लगता है।
तो ऐसे में जब कि , दसवीं फेल तेजस्वी , आख़िरकार विपक्ष की डूबती हुई नैया को पास कराने के लिए कमर कस कर प्रधानमंत्री तक बनने को तैयार हो गए हैं तो फिर ऐसे में राहुल , अखिलेश , ममता , ओवैसी आदि को भी उन्हें अपना नेता मान कर तीसरे मोर्चे को खड़ा कर देना चाहिए। लालू यादव राष्ट्रपति बनाने के काम आएंगे सो अलग।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.