बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार शाम चुनाव प्रचार खत्म हो गया लेकिन हर बढ़ते चरण के साथ ही TMC के गुंडों की गुंडागर्दी भी बढ़ती जा रही है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर हमले की खबर सामने आई है. डिंडा ने आरोप लगाया कि वो जब चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी उनकी गाड़ी पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो और फोटो भी शेयर किया है। जिसमें डिंडा ने बताया कि TMC के गुंडों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उन्हें घायल कर दिया , हमलावरों की संख्या 50 के करीब थी, अशोक डिंडा मोयना सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
दरअसल यह कोई पहला मामला नहीं है, जब टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी के लोगों पर हमला किया है, इससे पहले भी प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कई बार हमले हो चुके हैं यहां तक की कईयों की मौत तो हो गई, TMC के गुंडों के आतंक का सबसे ताजा उदाहरण है पिटाई से घायल बीजेपी कार्यकर्ता की बुजुर्ग मां शोभा मजूमदार जिनकी सोमवार को एक महीने बाद मौत हो गई,
बता दें आपको 1 अप्रैल को बंगाल की चार जिलों के 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है , दूसरे चरण में बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही नंदीग्राम सीट भी शामिल है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं. यही नहीं दूसरे चरण में शुभेंदु अधिकारी की साख भी दांव पर है, क्योंकि उनके गढ़ में चुनाव होने हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या TMC आतंक और हिंसा के सहारे बंगाल की कुर्सी हासिल करना चाहती है लेकिन दीदी इस बात से अंजान हैं कि इस बार उनका ये सपना इतनी आसानी से पूरा होता दिख नहीं रहा है.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.