‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में ‘हिन्दू राष्ट्र : आक्षेप-खंडन’ इस ‘ई-बुक’ का लोकार्पण !

कुछ दिनों पूर्व बालासोर में भीषण रेल दुर्घटना में लगभग
300 यात्रियों की मृत्यु हो गई । बालासोर के पहले 31 मार्च को दिल्ली के शाहीन बाग निवासी शाहरुख सैफी नामक जिहादी ने केरल में जाकर ‘अलप्पुळाकन्नूर एक्सप्रेस’ में पेट्रोल जैसा घातक ज्वलनशील पदार्थ डालकर यात्रियों को जलाकर मार डाला तथा उस घटना में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । शाहरुख सैफी भारत में प्रतिबंधित जाकिर नाइक का अनुयायी है । उसके पश्चात जून को उसी रेलगाडी में पुनः वैसी ही घटना की पुनरावृत्ति हुई । केरल स्थित कन्नूर स्थानक में बोगी में आग लगाई गई । वह बोगी भारत पेट्रोलियम के ईंधन की टंकियों के निकट थी । इसे कहते हैं ‘गजवाहिन्द’यही ‘रेल जिहाद’ है । जब से भारत में ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ प्रारंभ हुई हैतब से उस पर देशभर में स्थान स्थान पर पथराव हो रहा है । आक्रमण की पद्धति भी एक समान है । ‘वंदे भारत’ के प्रति इतना तिरस्कार क्यों ? ‘वंदे मातरम’ का द्वेष करनेवाले ही ‘वंदे भारत एक्स्प्रेस’ पर आक्रमण कर रहे हैं । क्या यह ‘रेल जिहाद’ नहीं है ऐसा प्रश्न दिल्ली के सुरक्षा विशेषज्ञ कर्नल आर.एस.एनसिंह ने उपस्थित किया । वे ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में ‘रेल जिहाद’ इस विषय पर बोल रहे थे ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ के पूश्री रामबालकदासजी महात्यागी महाराज के करकमलों से मराठी और हिन्दी भाषा में ‘हिन्दू राष्ट्र आक्षेपखंडन’ इस ‘ईबुक’ का लोकार्पण किया गया ।

त्रिपुरा में विद्यालयों के माध्यम से हिन्दुओं का धर्मांतरण ! – पूचित्तरंजन स्वामी महाराजत्रिपुरा
 

        वर्ष 1985-86 से त्रिपुरा में बडी मात्रा में हिन्दुओं का धर्मांतरण हो रहा है । ईसाइयों ने बच्चों के लिए अंग्रेजी शिक्षा देनेवाले विद्यालय खोले हैं । इन विद्यालयों में पढनेवाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को अच्छी शिक्षा का प्रलोभन देकर एवं बुद्धिभेद कर विद्यार्थी एवं अभिभावकों का धर्मांतरण किया जा रहा है । त्रिपुरा में मठमंदिरों में अनके साधुसंत हैंपरंतु वहां आनेवाले हिन्दुओं को धर्म की शिक्षा नहीं दी जाती अतः धर्मांतरण की समस्या बढ गई है । हिन्दू धर्म बचातो ही मठमंदिर टिकेंगे । देश के कोने कोने से आए हिन्दुत्वनिष्ठ प्रतिज्ञा करें कि हम धर्मांतरण रोककर सनातन धर्म कीहिन्दुओं की रक्षा करेंगे और समय आने पर धर्म के लिए प्राणत्याग भी करेंगेऐसा आवाहन त्रिपुरा स्थित ‘शांती काली आश्रम’ के पूचित्तरंजन स्वामी महाराज ने किया । वे ‘त्रिपुरा में धर्मांतरण की समस्याउपाय एवं सफलता’इस विषय पर बोल रहे थे ।

       इस अवसर पर छत्तीसगढ के ‘श्री जामडी पाटेश्वरधाम सेवा संस्थान’ के संचालक पूश्री रामबालकदासजी महात्यागी महाराज ने कहा, ‘‘केवल व्यासपीठ से घोषणा कर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना नहीं होगी । हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए प्रत्यक्ष कार्य करने की आवश्यकता है ।’’ नेपाल स्थित ‘ॐ रक्षा वाहिनी’ के प्रमुख श्रीचिरण वीर प्रताप खड्का ने कहा, ‘‘हिन्दू राष्ट्र नेपाल को पिछले एक दशक से धर्मनिरपेक्ष घोषित कर समस्त हिन्दुओं की आस्था पर प्रहार किया गया है । नेपाल सहित संपूर्ण विश्व को हिन्दू राष्ट्र बनाने का ध्येय हिन्दुओं को रखना चाहिए ।’’

आपका विश्वासपात्र,
श्री. रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.