एक तरफ देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें बेकाबू हो रही आबादी की लगाम खींचने की कोशिश में है वहीं झारखंड में एक ऐसा गांव है जहां उत्तीम मियां नाम के एक शख्स ने 800 लोगों का भरा-पूरा गांव बसा दिया है, ये हैरान करने वाली हकीकत है कोडरमा जिले के नादकरी ऊपर टोला गांव की.
गांव बसने के पीछे की कहानी ये है कि एक शख्स उत्तम मियां और उनकी पत्नी आकर यहां आकर बसे थे। उत्तम मियां के 82 साल के पोते हकीम अंसारी बताते हैं कि उनके दादा उत्तम मियां 1905 में अपनी बेगम के साथ यहां आये थे। इससे पहले वह गिरिडीह में रहते थे। जिसके बाद इनका परिवार बढ़ता गया. हकीम अंसारी कहते हैं कि जब उनके दादा के पांच बेटे मोहम्मद मियां, इब्राहिम मियां, हनीफ अंसारी, करीम बख्श और सदीक मियां हुए. इन पांच बेटों से उन्हें 26 बेटे और 13 बेटियां पैदा हुई. इन 26 बेटों के आगे चलकर 73 बेटे पैदा हुए. इस तरह खानदान के वारिस आगे बढ़ते रहे. अब खानदान में 800 लोग हैं. जो इसी गांव में रहते हैं. इसे यूं भी कह सकते हैं कि यह पूरा गांव ही उत्तीम मियां के वंशजों का है.
आलम ये है कि इतना बड़ा कुनबा तो बसा लिया लेकिन अब नौकरी के लाले पड़ गए हैं. उत्तीम मियां के पोते 70 साल के मोइनुद्दीन अंसारी कहते हैं कि गांव में रोजगार का साधन खेतीबाड़ी है. लेकिन परिवार बढऩे के कारण खेती से सबका गुजारा नहीं हो पा रहा है. इसलिए खानदान के कुछ लोग आसपास के शहरों में रोजगार करने चले गए हैं. गांव में दो मस्जिद, मदरसा, स्कूल है जिससे कुछ काम बन जाता है . वे कहते हैं कि पहले लड़कियों की शादी आपस में ही खानदान के लड़कों से ही कर देते थे. लेकिन वो शादियां भी नहीं चल पाई जिसके वजह से अब दूसरे गांवों में लड़कियों की शादी करनी पड़ी।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.