अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण हेतु गत 15 जनवरी से प्रारंभ हुआ विश्व का सबसे बड़ा जनसंपर्क अभियान #RamMandirNidhiSamarpan 27 फरवरी को पूर्ण हो गया. अभियान पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक सम्पूर्ण भारत को एक भी कर गया.हम 4 लाख गांवों में समर्पण के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हुए हैं. नगरीय क्षेत्रों के सभी वार्डों में संपर्क हुआ है. हालांकि अभी परिवारों के आँकड़े आने अभी शेष हैं. किन्तु, अनुमानत: 10 करोड़ परिवारों से हमारा संपर्क हुआ है तथा समाज के हर क्षेत्र से समर्पण प्राप्त हुआ है.इस दौरान अनेक ऐसे प्रसंग आए, जिन्होंने अभियान में लगे कार्यकर्ताओं के मन-मस्तिष्क को भी द्रवित कर दिया. अनेक स्थानों पर जहां भिक्षुकों ने समर्पण किया. वहीं, दैनिक मजदूर व खेतिहर किसानों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.इस विशाल अभियान में 1,75,000 टोलियों में लगभग 9 लाख कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर संपर्क किया. 38125 कार्यकर्ताओं के माध्यम से समर्पण निधि बैकों में जमा हुई. हैदराबाद स्थित धनुषा इन्फोटेक द्वारा बनाए गए ऐप ने कार्यकर्ताओं, बैंकों तथा न्यास के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य किया.सम्पूर्ण अभियान की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जहां देश भर में 49 नियंत्रण केंद्र बनाए गए, वहीं दिल्ली स्थित मुख्य केंद्र में दो चार्टर्ड एकाउंटेंटों के नेतृत्व में अकाउंटस की निगरानी हेतु 23 योग्य कार्यकर्ताओं ने सम्पूर्ण भारत से सतत संपर्क साधकर रखा.हालांकि अंतिम आंकड़े आने शेष हैं, फिर भी 4 मार्च तक की प्राप्तियों के आधार पर कहा जा सकता है कि समर्पण राशि 2500 करोड़ को पार करेगी. इसी माह में देश के प्रत्येक जिले में अभियान का अंकेक्षण(ऑडिट) भी पूर्ण हो जाएगा.देश के प्रत्येक कोने में रामभक्तों ने समर्पण किया है. पूर्वोत्तर के राज्यों में अरुणाचल प्रदेश से 4.5 करोड़, मणीपुर से 2 करोड़, मिजोरम से 21 लाख, नागालैंड से 28 लाख व मेघालय से 85 लाख तथा दक्षिण के राज्यों में से तमिलनाडु से 85 करोड़ व केरल से 13 करोड़ समर्पण राशि जमा चुकी है.अभियान भले ही पूर्ण हो गया, किन्तु जो राम भक्त इस समर्पण से वंचित रह गए हैं, वे वेबसाइट https://t.co/PYCgbh6W22 के माध्यम से अपना समर्पण सदैव जमा करा सकते हैं. विदेशस्त रामभक्तों से निवेदन है कि वे कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने तक थोड़ी प्रतीक्षा और करें.

जय श्री राम!

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.