यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी का हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा निषेध !

  हरिद्वार में दिसंबर 2021 में संपन्न धर्मसंसद में मुसलमान समाज के संबंध में आपत्तिजनक विधान करने के लिए श्रीजितेंद्र नारायण त्यागी (पूर्व के वसीम रिजवीके पश्‍चात अब यति नरसिंहानंद सरस्वतीजी को भी हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आपत्तिजनक विधान किए इसलिए हिन्दू नेताओं एवं संतों को गिरफ्तार किया जाता हैपरंतु वसीम रिजवी का शिरच्छेद करने के लिए लाखों रुपयों का पुरस्कार घोषित करनेवाले हैदराबाद के कांग्रेस नेता मोहम्मद फिरोज खान एवं रशीद खानसाथ ही मुसलमानों पर काल्पनिक अत्याचारों के प्रकरणों में उत्तर प्रदेश पुलिस को खुलेआम धमकानेवालेे एमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर कोई भी कार्रवाई नहीं होती । इस देश में हिन्दुओं के लिए एक न्याय और मुसलमानों के लिए अलग न्याय क्यों है देश में यदि हिन्दू बोलें तो ‘हेट स्पीच’ और अहिन्दू बोलें तो वह ‘अभिव्यक्ति स्वतंत्रता’यह कब तक चलेगाऐसा प्रश्‍न हिन्दू जनजागृति समिति ने पूछा है ।

      कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ से कालीचरण महाराजजी को गांधीजी के विषय में आपत्तिजनक वक्तव्य करने के प्रकरण में गिरफ्तार करने का प्रकरण अभी ताजा ही है और तुरंत यति नरसिंहानंद को भी बंदी बनाया गया । अनेक हिन्दूद्रोही नेता हिन्दू देवतासंतधर्मग्रंथों पर तथा वीर सावरकर के विषय में अत्यधिक निचले स्तर पर जाकर बोलते हैंपरंतु वह ‘अभिव्यक्ति स्वतंत्रता’ होती है । हिन्दुओं का धर्मग्रंथ ‘मनुस्मृति’ तो खुलेआम जला दिया जाता हैपरंतु वह जलानेवालों पर कोई भी कार्रवाई नहीं करता और यदि वसीम रिजवी किसी धर्मग्रंथ के कुछ आपत्तिजनक सूत्रों पर चर्चा करते होंतो उन पर कार्रवाई की जाती है । धर्मग्रंथों में उल्लेखित हिंसा के विषय में कोई चर्चा कर रहा होतो उसमें गलत क्या है गांधीजी की चूकों की कोईसमीक्षा कर रहा होतो उसमें गलत क्या है हिन्दू संतों और नेताओं को गिरफ्तार कर हिन्दुओं की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा हैयह हिन्दू समाज कदापि सहन नहीं करेगा । ऐसा समिति ने कहा है है ।

रमेश शिंदे,
राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.