मित्रों, आज 7 दिसम्बर है … 1949 से प्रति वर्ष यह दिन सशस्त्र सेना झंडा दिवस या झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है | यह भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु देश की जनता से दान स्वरूप धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य है- १. युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, २. सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु, ३. सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु।

इस दिवस पर धन-संग्रह सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को बाँट कर किया जाता है। इस झंडे में तीन रंग (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते है।

सभी मित्रों से अनुरोध है कि आज के दिन कम से कम 101/- रुपये Armed Forces Flag Day Fund में जमा जरूर करवाएं।

एक नागरिक के तौर पर हम सब कम से कम इतना तो अपने जांबाज़ सैनिकों के लिए कर ही सकते हैं जो हमारे लिए अपने प्राणों की बाज़ी लगाने से भी नहीं चूकते।

Happy Armed Forces Flag Day to our guardians on land, sea and air. You have our everlasting gratitude.

जय हिन्द।

जय हिन्द की सेना।

#ArmedForcesFlagDay

#7thDecember

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.