भारतीय इतिहास में वीर सावरकर एवं उनका भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में सहभाग विस्मृत नहीं हो सकता । अंडमान की कालकोठरी में छलयातनाएं सहन कर मातृभूमि के लिए कार्य करनेवाले वीर सावरकर जी के भाग्य में मात्र उपहास ही आया । आज भी झूठी जानकारी के आधार पर दुष्प्रचार कर उन्हें बदनाम करने का प्रयत्न किया जाता है । इसे रोकने के लिए उसे ऐतिहासिक प्रमाणों सहित उत्तर देना आवश्यक था तथा राजनीतिक मतभेद दूर कर सावरकरजी को प्राप्त दूरदृष्टि का लाभ उठाया होतातो भारत का विभाजन भी टल सकता था । इस दृष्टि से शोध कर केंद्रीय जानकारी आयुक्त एवं विख्यात लेखक श्रीउदय माहुरकर और सहलेखक चिरायू पंडित ने ऐतिहासिक प्रमाणों सहित सावरकरजी के जीवन पर नया प्रकाश डालनेवाला पुस्तक ‘वीर सावरकर – दी मैन हू कुड हैव प्रिवेंटेड पार्टिशन’ लिखा है । इस पुस्तक का गोवा का लोकार्पण समारोह रविवार, 9 जनवरी 2022 के दिन होगाऐसी जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीरमेश शिंदे जी ने पणजी में एक पत्रकार परिषद में दी ।  इस पत्रकार परिषद को ‘स्वराज्य संघटने’ के अध्यक्ष श्रीप्रशांत  वाळके म्हापसागोवा एवं हिंदु जनजागृती समिती के श्रीगोविंद चोडणकर यह भी उपस्थित थे ।

इस लोकार्पण समारोह में लेखक एवं केंद्रीय जानकारी आयुक्त श्रीउदय माहुरकरतपोभूमी कुंडई के .पूब्रह्मेशानंद स्वामीमुख्य अतिथि के रूप में मुंबई के स्वासावरकर राष्ट्रीय स्मारक के अध्यक्ष श्रीप्रवीण दीक्षित (निवृत्त पुलिस महासंचालकमहाराष्ट्रतथा हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीरमेश शिंदे उपस्थित रहेंगे ।

गोमंतक के सावरकरप्रेमी एवं राष्ट्रभक्त नागरिक इस पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित रहेंऐसी नम्र विनती है । नम्र सूचना – कार्यक्रम स्थल पर कोविड के संदर्भ में सरकार द्वारा घोषित किए गए सावधानी के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है ।

कार्यक्रम का स्थल : गोवा विद्यापीठ, ‘केमिकल साइन्स’ सभागृह, तालिगांव, गोवा.
दिनांक : रविवार, 9 जनवरी 2022
समय : दोपहर 4.30 बजे

रमेश शिंदे,
राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.