केजरीवाल के ड्राइवर के साथ मुफ्त रोटी खाने वाले पत्रकार अब मुकेश कुमार की गिरफ्तारी पर चुप क्यों?

AAP को हवाला के जरिए फंडिंग करने वाले मुकेश कुमार की गिरफ्तारी को 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है मगर अब तक इस मुद्दे पर एक भी मीडियाकर्मी ने मुंह नहीं खोला है। गौरतलब है कि यह वही मीडिया वाले हैं जब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर हवाला फंडिंग का आरोप लगाया था तब ये खास लोग उस खुलासे को गलत साबित करने में जुट गए थे।
सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल के ड्राइवर और सिसोदिया के साले के साथ रोटी खाने वाले ये मीडिया वाले AAP दरबार के खास दरबान हैं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने जब गंगा विहार के मुकेश कुमार के नाम का खुलासा किया था तब यह लोग मुकेश कुमार का इंटरव्यू कर साबित करने में जुट गए थे कि यह खबर बोगस है। NDTV चैनल ने उस वक्त मुकेश कुमार का इंटरव्यू कर मुकेश कुमार को सही साबित किया था।
Donated Rs. 2 Crore to AAP, says trader, rubbishes Kapil Mishra's charges https://t.co/YF7fCLLLqL pic.twitter.com/adItQlNneX
— NDTV (@ndtv) May 18, 2017
अब जब दिल्ली पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर डोनेशन के सिलसिले में मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है तब आखिर क्यों NDTV जैसे चैनल खबर नहीं दिखा रहे हैं। केजरीवाल के विज्ञापन बजट से दबे हुए इन परचून पत्रकारों को दरबार रिपोर्टिंग की बजाय सत्य की आवाज को दिखाना चाहिए, मगर इनका जमीर इन्हें ये करने की इजाजत नहीं देता। मुकेश कुमार और फर्जी कम्पनी का नेक्सस तो समझ में आ गया है मगर केजरीवाल और इन मीडिया वालों का नेक्सस क्या है? अब देश जानना चाह रहा है कि केजरीवाल के ड्राइवर के साथ रोटी खाने वाले ये कलमघसीट कितने बार के मुफ्त लंच पर अपना जमीर गिरवी रखते हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.