आयरलैंड का अनोखा गणेश पार्क

गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई | कोरोना महामारी के कारण इस बार गणपति के सार्वजनिक पूजन ,उत्सव ,मेले आदि पर रोक है किन्तु गणेश जी की महिमा अपरम्पार है | सभी भक्त अपने अपने घरों में गणपति जी मूर्ति लाकर ,पूजा अर्चना करेंगे हमेशा की तरह |
गणेश जी की सारी मूर्तियाँ , भारत ,तमिलनाडु में निर्मित की गई हैं | नृत्य मुद्रा , वादन मुद्रा सहित अलग अलग कुल आठ मुद्राओं में गणपति को दर्शाते हुए बनी हर मूर्ति को बनाने में पांच कलाकारों ने एक एक वर्ष का समय लिया | काले ग्रेनाईट पत्थरों के अतिरिक्त इनमे काँसे का भी प्रयोग किया गया है |
आयरलैंड , के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार ये गणेश पार्क , अपनी इन विशिष्ट मूर्तियों से आकर्षित करने के अलावा पार्क में बनी हुई छोटी छोटी झीलों और हरियाली के कारण भी सबका बरबस ही मन मोह लेता है | प्रवासी भारतीयों के लिए तो ये डबल सरप्राईज़ की तरह सामने आता है | गणेश जी के अलावा ,शिव , बुद्ध , समेत और भी बहुत सी कलाकृतियों को इस पार्क में जगह जगह पर लगाया गया है |
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.