मुलायम सिंह यादव ने चलवाई थी कार सेवकों पर गोलियां
कोठारी बंधुओ का एक ही सपना था – अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण
21 से 30 अक्टूबर 1990 तक अयोध्या में लाखों की संख्या में कारसेवक जुट चुके थे. सब विवादित स्थल की ओर जाने की तैयारी में थे. विवादित स्थल के चारों तरफ भारी सुरक्षा थी. अयोध्या में लगे कर्फ्यू के बीच सुबह करीब 10 बजे चारों दिशाओं से बाबरी मस्जिद की ओर कारसेवक बढ़ने लगे।
इसी दिन बाबरी मस्जिद के गुंबद पर शरद (20 साल) और रामकुमार कोठारी (23 साल) नाम के भाइयों ने भगवा झंडा फहराया
साधु-संतों और कारसेवकों ने 11 बजे सुरक्षाबलों की उस बस को काबू कर लिया जिसमें पुलिस ने कारसेवकों को हिरासत में लेकर शहर के बाहर छोड़ने के लिए रखा था. इन बसों को हनुमान गढ़ी मंदिर के पास खड़ा किया गया था. इसी बीच, एक साधु ने बस ड्राइवर को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद वो खुद ही बस की स्टीयरिंग पर बैठ गया. बैरिकेडिंग तोड़ते हुए बस विवादित परिसर की ओर तेजी से बढ़ी. बैरिकेडिंग टूटने से रास्ता खुला तो 5000 हजार से ज्यादा कारसेवक विवादित स्थल तक पहुंच गए
बैरिकेडिंग टूटने के बाद कारसेवक विवादित ढांचे के गुंबद पर चढ़ गए. वहां, कोठारी बंधुओं ने भगवा झंडा फहरा दिया
30 अक्टूबर को गुंबद पर चढ़ने वाला पहला आदमी शरद कोठारी ही था. फिर उसका भाई रामकुमार भी चढ़ा. दोनों ने वहां भगवा झंडा फहराया था
2 नवंबर को दिगम्बर अखाड़े की तरफ से हनुमानगढ़ी की तरफ जा रहे थे. जब पुलिस ने गोली चलाई तो दोनों पुलिस फायरिंग का शिकार बन गए. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
4 नवंबर 1990 को शरद और रामकुमार कोठारी का सरयू के घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोग उमड़ पड़े थे. दोनों भाइयों के लिए अमर रहे के नारे गूंज रहे थे. शरद और रामकुमार का परिवार पीढ़ियों से कोलकाता में रह रहा है. मूलतः वे राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले थे
कोठारी बंधुओ की बहन ने एक बयान में बताया कि मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों की गोली चलवाकर हत्या करवाई।
उन्होंने बताया कि 2 नवंबर की सुबह जब वह उठे तो अपने सिर पर भगवा पट्टी बांध ली और उसमें लिखा ‘कफन’। वह 11 बजे सुबह कारसेवा के लिए निकले। सबको बोला गया था कि जहां पर रोका जाए वहीं पर धरने पर बैठ जाना है और रामधुन गानी है। उन्होंने भी वैसा ही किया। तभी पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागने शुरू हो गए और लाठीचार्ज होने लगा। कुछ पुलिस वाले जो घोड़े पर थे वह भी दौड़ने लगे और भगदड़ मच गई। गोलियां भी चलने लगीं। जिसे जो घर दिखा वे वहां घुस गए। मेरे दोनों भाई भी एक घर में चले गए। वहां और कारसेवक भी थे।
कुछ देर बाद बाहर से पानी-पानी की आवाज आई। भाई को लगा कि किसी कारसेवक को पानी की जरूरत है। तब छोटे भाई ने गेट खोला तो देखा कि बाहर तो पुलिस है। पुलिस ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला और गोली मार दी। फिर घसीटते हुए ले जाने लगे। तब बड़ा भाई बाहर आया और कहा कि मेरे भाई को कहां ले जा रहे हो। पुलिस ने उन्हें भी गोली मार दी। 2 नवंबर को ही दिन तक इस घटना की खबर बड़ा बाजार (कोलकाता) तक पहुंच गई कि अयोध्या में गोली चली है, लेकिन साफ कुछ पता नहीं चल पा रहा था। टीवी पर भी कुछ नहीं दिखा रहे थे।
पिताजी बड़ा बाजार में थे तो उन्हें जरूर कुछ लोगों ने बताया, पर हम तब बेलूर में थे। हमें रात में बताया गया लेकिन तब भी साफ नहीं बताया कि हुआ क्या है। मां को भाइयों की चिंता हो रही थी और वह पूरी रात बेहोश रही। हमें दूसरे दिन सुबह पूरी घटना की और भाइयों के मारे जाने की जानकारी मिली। मेरे दोनों भाई बचपन से ही संघ की शाखा में जाते थे। भाइयों के जाने के बाद मेरे माता-पिता हर कारसेवा में गए और फिर उनका एक ही सपना था कि वह अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनता देखें।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.