महाराष्ट्र में शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल राहुल शेवाले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड पर बन रहे नए फ्लाइओवर का नाम ‘गरीब नवाज’ ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के नाम पर रखा जाए।
शिवसेना सांसद शेवाले ने ये पत्र मुख्यमंत्री को 10 जून को लिखा था। अब शिवसेना सांसद की इस मांग का विरोध हो रहा है. बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने इसका विरोध किया है। VHP प्रवक्ता श्रीराज नायर ने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि मानखुर्द में बन रहे पुल का नाम हिंदू संस्कृति के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम पर रखा जाना चाहिए, नहीं तो VHP बड़ा विरोध शुरू करेगी। वहीं, बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, “जब भी चुनाव आते हैं तो शिवसेना भगवान श्रीराम को याद करती है, छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम जपती है। वह चाहती है कि लोग राम के नाम पर उसे वोट दें, शिवाजी महाराज के नाम पर उसे वोट करें और सत्ता में आने के बाद शिवसेना पाकिस्तान समर्थक विचारों के प्रति समर्पित प्रतीत होती है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि मानखुर्द पुल का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा जाए।”
बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने कहा, “कहा जा रहा है कि मानखुर्द फ्लाईओवर का नाम ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के नाम पर रखा जाएगा। अब शिवसेना ने अपना भगवा झंडा छोड़ दिया है और हाथ में हरी झंडी लेकर चल रही है।”
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.