क्या अगला नंबर फातिमा सना शैख का है ? किरण राव को दे दिया है आमिर ख़ान ने तलाक !
आमिर खान और किरण राव के तलाक की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ऐक्ट्रेस फातिमा सना शेख ट्रेंड कर रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग अटकलें लगा रहे हैं कि फातिमा के कारण ही आमिर ने किरण राव को तलाक दिया है।
बॉलिवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) का दूसरी बार तलाक हो गया है। आमिर और उनकी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) ने 3 जून को तलाक लिए जाने की घोषणा की है। आमिर के फैन्स के लिए यह खबर चौंकाने वाली है। मगर इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली खबर यह है कि आमिर और किरण के तलाक (Aamir Khan Kiran Rao Divorce) के बाद सोशल मीडिया पर आमिर खान की को-स्टार रहीं ऐक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima sana shaikh) ट्रेंड कर रही हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर लोग अटकलें लगा रहे हैं कि आमिर खान का किरण राव से तलाक का कारण फातिमा सना शेख से नजदीकियां हैं। आमिर खान और फातिमा सना शेख ने फिल्म ‘दंगल’ में एक साथ काम किया था। यह फातिमा की डेब्यू फिल्म थी और इसमें उन्होंने आमिर खान की बेटी की भूमिका निभाई थी। सोशल मीडिया पर लोग #Fatima से लगातार ट्वीट कर रहे हैं।
फिल्म में रेडियो लटका कर सनातन संस्कृति और मानवीय मर्यादाओं की जमकर धज्जिया उड़ाने वाले इस बाघडबिल्ले ने दूसरी बार हिन्दू महिला को तलाक दिया हैं , (पहली पत्नी रीना को भी तलाक दिया था) अभी तीसरी बार भी कोई बावली हिन्दू लड़की को ही झांसे में लेगा !
ऐसों को भी देश की जनता विशेषकर हिन्दू जनता ने सिर चढ़ा कर रखा हैं ! (जालोर बाड़मेर के कुछ नामचीन लोग (जिनके पूर्वज किसी ज़माने में सनातन संस्कृति की खातिर शीश कटा गए थे ) इसके खासमखास है , बीते साल बाडमेर आया तब इसके साथ जमकर पार्टिया की और 4 x4 जीपों में घुमाया.
गलती इन बाघडबिल्लो की नहीं वरन हमारी और हमारी लड़कियों की है इस देश की सरकारें भी दोगली ठहरी, एक दफा jnvu jodhpur के छात्र अपनी मांगों को मनवाने के लिए केवल शर्ट उतारकर रजिस्ट्रार के पास गए थे , राज्य सरकार ने युवाओं पर अश्लीलता फ़ैलाने ipc 292 का मुकदमा थोक दिया था, और ये जंगली हदें पार करते है तो भी मूक दर्शक होकर बैठे रहते हैं….
खैर पैसा बोलता हैं साहब…
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.