गुजरात की राजनीति में इन दिनों काफी हलचल देखी जा रही है. होनी भी चाहिए क्योंकि इसी साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व नेता हो चुके 28 साल के हार्दिक पटेल का नाम इन दिनों काफी सुर्खियों में है. पहले कांग्रेस में अपने लिए कोई जगह और लाभ न दिखते हुए उन्होंने कांग्रेस को ‘टाटा गुडबाय’ कह दिया , पार्टी को अपना त्यागपत्र सौंप दिया । आपको याद होगा कि हार्दिक पटेल ने जिस तरह से अपना त्यागपत्र कांग्रेस को सौंपा था उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था और अब हार्दिक पटेल ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है.
Hardik Patel to join BJP on 2nd June – he confirms to ANI. He had recently quit Congress. pic.twitter.com/xtgGjQ9hhm
— ANI (@ANI) May 31, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पटेल गुरुवार 2 जून को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उनके साथ उनके 15 हजार समर्थक भी बीजेपी में शामिल होंगे।
देखा जाए तो हाल के दिनों में जिस तरह से हार्दिक पटेल हिंदुत्व और बीजेपी की नीतियों की तारीफ करते नजर आ रहे थे उसी से ये काफी हद तक अंदाजा लगाया जा रहा था कि हार्दिक पटेल का अगला ठिकाना बीजेपी ही होगी .
गुजरात की सियासत में हार्दिक पटेल को अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योंकि गुजरात में पटेल सबसे अहम समुदाय है और लगभग 20 फीसदी वोटर इसी समुदाय से आते हैं. गुजरात की कुल 182 सीट में से 52 सीट सिर्फ सौराष्ट्र की है जिसमें 30 से ज्यादा ऐसी सीट है जहां पाटीदार वोटर अपना वर्चस्व रखता है और चुनावी नतीजों को बदलने की पूरी ताकत रखते हैं.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.