हमारे बड़े-बुजुर्गों ने कहा है जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वे खुद उसी गड्ढे में गिर जाते हैं और मोहम्मद ज़ुबैर के मामले में ये बिल्कुल फिट बैठता है. फैक्ट-चेकिंग के नाम पर अपना प्रोपेगेंडा चलाने वाला जुबैर हिन्दू देवी देवताओं और हिंदु धर्म को लेकर हमेशा जहर उगलने का काम करता है. लेकिन अब लगता है मोहम्मद जुबैर के बुरे दिन शुरु हो चुके हैं और नफरती बीज बोने वाले इस कुंठित मानसिकता वाले इंसान की लंका लगनी तय है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने जैसे ही AltNews के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को हेट स्पीच और दुश्मनी फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया ठीक उसके बाद वामपंथी खेमा बिलबिलाने लगा. तमाम लिबरलस और वामपंथी गिरोह के पत्रकार उसके बचाव में सामने आ गए .
एक-एक कर के तमाम जुबैर के साथी उसके चाहने वालों ने ट्वीटर पर जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर भड़ास निकालनी शुरू कर दी. आरफा खानुम शेरवानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जुबैर को पता था कि यह दिन आने वाला है। लेकिन वह अभी भी आगे बढ़ कर शासकों के झूठ को उजागर करता रहेगा और देश के सबसे शक्तिशाली पुरुष को दर्पण दिखाकर लोगों के सामने उसकी सच्चाई बताएगा”
Zubair knew this day will come.
Sooner or later. He knew his vulnerability.
He still kept going, doing his job – exposing the lies of our rulers, showing the mirror to the most powerful men in the country and serving the truth to the people.#IStandWithZubair #ReleaseZubairNow— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) June 27, 2022
इसके बाद वामपंथी खेमे की बड़ी पत्रकार माने जानी वाली राणा अय्यूब का नंबर आता है जो इन दिनों खुद मुसीबतों से घिरी हुई हैं. अपने ट्वीट में राणा अय्यूब ने लिखा, “भारत के प्रधान मंत्री आपातकाल की भयावहता के बारे में बात करते हैं जबकि उन्होंने भारत में लागू कर दिया है।”
The Prime Minister of India talks about the horrors of Emergency while he has unleashed one in India. Journalist Zubair who routinely busted fake news, exposed the hate machinery in India has just been arrested. The country is punishing those who reported, documented the decline
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) June 27, 2022
लेकिन बात इन्ही लोगों पर खत्म नहीं होती। अब ऐसे में फेक न्यूज का झडा बुलंद करने वाले पत्रकार राजदीप सरदेसाई कैसे शांत रहते? इंडिया टुडे के संपादक राजदीप सरदेसाई ने ANI के ट्वीट पर मोहम्मद ज़ुबैर के समर्थन में लिखा, “तो मोहम्मद जुबैर, जिसने हेट स्पीच के कई मामलों को उजागर किया था, अब उन्हें खुद हेट स्पीच का आरोप लगा कर गिरफ्तार किया गया है। यहां तक कि जिन लोगों का उन्होंने खुलासा किया उनमें से कई खुलेआम घूमते हैं। चिलिंग इफेक्ट!”
So Mohammed Zubair @zoo_bear who had raised red flag and exposed several instances of hate speech is now accused and arrested of hate speech himself. Even as many of those who he exposed roam freely. Chilling effect. 🙏 https://t.co/2xnNPwe5A1
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) June 27, 2022
वहीं शहर-शहर और चुनावी राज्यों में जबरदस्ती पीएम मोदी और अमित शाह के बारे में जनता से भला बुरा कहलवाने की नाकाम कोशिश करने वाले अजित अंजुम ने भी जुबैर को समर्थन देने के बहाने एक बार फिर पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोला है .
.@zoo_bear ने बीते सालों में सैकड़ों बार फेक न्यूज की असलियत बताई . नफरत फैलाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला . उनके फर्जी औऱ जहरीले वीडियो की हकीकत दुनिया को बताई . नतीजा सामने है . बहाने तो पहले से तलाशे जा रहे थे कि कैसे उसे फंसाया जाए . अब तो गिरफ्तारी ही हो गई है . https://t.co/rVkBwZdBYm
— Ajit Anjum (@ajitanjum) June 27, 2022
जो लोग Religious Sentiments को Hurt कर रहे थे , वो तो आजाद घूम रहे हैं और @zoo_bear को गिरफ्तार कर लिया गया . मोदी और शाह के राज में यही मुमकिन है . https://t.co/QwUoVWGf9d
— Ajit Anjum (@ajitanjum) June 27, 2022
वहीं विनोद कापड़ी ने तो जुबैर की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थन में कल से सिर्फ हैशटैग ही चला रहे हैं. जिसके बाद ट्विटर पर #ReleaseZubair #IStandWithZubair #FreeZubairNow का हैशटैग ट्रेंड करने लगा है।
#ReleaseZubair #IStandWithZubair#FreeZubair https://t.co/ILjVVyH96v
— Vinod Kapri (@vinodkapri) June 27, 2022
जाहिर है जिस फ़ैक्ट चेकर के एक इशारे पर तमाम इस्लामिक देश भारत के खिलाफ एकजुट हो जाते हैं वही जुबैर अब कानूनी शिकंजे में है. सौ बात की एक बात यह है कि जो ज़ुबैर अबतक कानूनी शिकंजे से बचने के हथकंडे अपना रहा था तो सभी फेल हो गये और आखिरकार अब वो कानून की मजबूत पकड़ में आ ही गया है
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.