हमारे बड़े-बुजुर्गों ने कहा है जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वे खुद उसी गड्ढे में गिर जाते हैं और मोहम्मद ज़ुबैर के मामले में ये बिल्कुल फिट बैठता है. फैक्ट-चेकिंग के नाम पर अपना प्रोपेगेंडा चलाने वाला जुबैर हिन्दू देवी देवताओं और हिंदु धर्म को लेकर हमेशा जहर उगलने का काम करता है. लेकिन अब लगता है मोहम्मद जुबैर के बुरे दिन शुरु हो चुके हैं और नफरती बीज बोने वाले इस कुंठित मानसिकता वाले इंसान की लंका लगनी तय है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने जैसे ही AltNews के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को हेट स्पीच और दुश्मनी फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया ठीक उसके बाद वामपंथी खेमा बिलबिलाने लगा. तमाम लिबरलस और वामपंथी गिरोह के पत्रकार उसके बचाव में सामने आ गए .

एक-एक कर के तमाम जुबैर के साथी उसके चाहने वालों ने ट्वीटर पर जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर भड़ास निकालनी शुरू कर दी. आरफा खानुम शेरवानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जुबैर को पता था कि यह दिन आने वाला है। लेकिन वह अभी भी आगे बढ़ कर शासकों के झूठ को उजागर करता रहेगा और देश के सबसे शक्तिशाली पुरुष को दर्पण दिखाकर लोगों के सामने उसकी सच्चाई बताएगा”

इसके बाद वामपंथी खेमे की बड़ी पत्रकार माने जानी वाली राणा अय्यूब का नंबर आता है जो इन दिनों खुद मुसीबतों से घिरी हुई हैं. अपने ट्वीट में राणा अय्यूब ने लिखा, “भारत के प्रधान मंत्री आपातकाल की भयावहता के बारे में बात करते हैं जबकि उन्होंने भारत में लागू कर दिया है।”

लेकिन बात इन्ही लोगों पर खत्म नहीं होती। अब ऐसे में फेक न्यूज का झडा बुलंद करने वाले पत्रकार राजदीप सरदेसाई कैसे शांत रहते?  इंडिया टुडे के संपादक राजदीप सरदेसाई ने ANI के ट्वीट पर मोहम्मद ज़ुबैर के समर्थन में लिखा, “तो मोहम्मद जुबैर, जिसने हेट स्पीच के कई मामलों को उजागर किया था, अब उन्हें खुद हेट स्पीच का आरोप लगा कर गिरफ्तार किया गया है। यहां तक ​​कि जिन लोगों का उन्होंने खुलासा किया उनमें से कई खुलेआम घूमते हैं। चिलिंग इफेक्ट!”

वहीं शहर-शहर और चुनावी राज्यों में जबरदस्ती पीएम मोदी और अमित शाह के बारे में जनता से भला बुरा कहलवाने की नाकाम कोशिश करने वाले अजित अंजुम ने भी जुबैर को समर्थन देने के बहाने एक बार फिर पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोला है .

वहीं विनोद कापड़ी ने तो जुबैर की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थन में कल से सिर्फ हैशटैग ही चला रहे हैं. जिसके बाद ट्विटर पर #ReleaseZubair #IStandWithZubair #FreeZubairNow का हैशटैग ट्रेंड करने लगा है।

जाहिर है जिस फ़ैक्ट चेकर के एक इशारे पर तमाम इस्लामिक देश भारत के खिलाफ एकजुट हो जाते हैं वही जुबैर अब कानूनी शिकंजे में है. सौ बात की एक बात यह है कि जो ज़ुबैर अबतक कानूनी शिकंजे से बचने के हथकंडे अपना रहा था तो सभी फेल हो गये और आखिरकार अब वो कानून की मजबूत पकड़ में आ ही गया है

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.