दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति की CBI जांच के आदेश दे दिए हैं। LG सक्सेना ने नई एक्साइज पॉलिसी पर मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट के बाद ये एक्शन लिया है। इस रिपोर्ट में सीधे डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का नाम लिया गया है। कहा गया कि नई नीति के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को फायदा पहुंचाया गया।
LG ऑफिस के मुताबिक सिसोदिया की भूमिका जानबूझकर की गई खामियों की वजह से जांच के दायरे में है, जिसने 2021-22 के लिए शराब लाइसेंसधारकों के लिए टेंडर में 144 करोड़ का अवैध रूप से लाभ पहुंचाने का काम किया था। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि नई आबकारी नीति के जरिए कोरोना का बहाना बनाकर लाइसेंसिंग फीस को माफ कर दिया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक नई आबकारी नीति 2021-22 को पिछले साल 17 नवंबर से लागू किया गया था, जिसके तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया था। इसके तहत शहर भर में 849 दुकानों के लिए निजी बोलीदाताओं को खुदरा लाइसेंस दिए गए थे। शहर के गैर-पुष्टि क्षेत्रों में स्थित होने के कारण कई शराब की दुकानें नहीं खुल सकीं। उन्होंने बताया कि नगर निगमों ने ऐसे कई ठेकों को सील कर दिया है।
इधर मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप लगने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता बौखला गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि “मैं मनीष सिसोदिया को 22 साल से जानता हूं। वे बेहद ईमानदार और देशभक्त हैं। मनीष ने रात दिन मेहनत करके दिल्ली के स्कूलों को शानदार बनाया। ये लोग समझ लें, जेल से हमें डर नहीं लगता। तुम लोग सावरकर की औलाद हो, हम भगतसिंह की औलाद हैं। ये सोचने की बात ये हाथ धोकर हमारे पीछे क्यों पड़े हैं।
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जल्दी ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है. उनके खिलाफ साजिश हो रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जबरन फंसाने की साजिश हो रही है. मैंने इस बारे में 3-4 महीने पहले ही बता दिया था. हमारे देश के अंदर अब एक नया सिस्टम लागू किया गया है. पहले ये तय किया जाता है कि किस आदमी को जेल भेजना है. फिर उसके खिलाफ एक मनगढ़ंत झूठा केस बनाया जाता है और उसे जबरदस्ती जेल भेजा जाता है. मैंने चेक कराया पूरा का पूरा केस बिल्कुल झूठा है
वहीं AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ख्याति देशभर में बढ़ रही है। यहां तक कि पंचायत चुनावों में भी, जिनसे केंद्र सरकार घबरा गयी है। हमने पहले भी कहा था कि पंजाब जीतने के बाद कई जांचें की जाएंगी। हमें रोकने के लिए 2016 के हालात वापस लाए जाएंगे, CBI, इंकम टैक्स, ED की जांच बैठाई जाएगी। सत्येंद्र जैन के बाद उन्होंने अब मनीष सिसोदिया को निशाना बना लिया है।
डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का नाम सामने आने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदीजी केजरीवाल जी से बहुत डरते हैं। मोदीजी से लोगों का मोहभंग हो गया है।अब केजरीवाल जी से ही देश को उम्मीद है। जैसे जैसे “आप” का देश भर में प्रभाव बढ़ेगा, अभी और बहुत झूठे केस होंगे। पर अब कोई जेल केजरीवाल जी और “आप” को नहीं रोक सकती भविष्य “आप” का है, भविष्य भारत का है.
मोदीजी केजरीवाल जी से बहुत डरते हैं। मोदीजी से लोगों का मोहभंग हो गया है।अब केजरीवाल जी से ही देश को उम्मीद है। जैसे जैसे “आप” का देश भर में प्रभाव बढ़ेगा, अभी और बहुत झूठे केस होंगे। पर अब कोई जेल केजरीवाल जी और “आप” को नहीं रोक सकती
भविष्य “आप” का है, भविष्य भारत का है
— Manish Sisodia (@msisodia) July 22, 2022
दरअसल आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल के इतिहास को देखेंगे तो पता चलता है कि राजनीति में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने हर बार अपने करीबियों को ही ठगने का काम किया है. चाहे वे कुमार विश्वास हों, प्रशांत भूषण हों. ऐसे में अगर अगला नाम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आया है तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ही एक बयान में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की भविष्यवाणी कर दी थी । सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने दावा किया था कि अब अगला नंबर मनीष सिसोदिया का है, अब मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में फंसाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।
सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया को ‘बलि का बकरा’ बनाने की फिराक में तो नहीं हैं CM केजरीवाल !
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.