ओम राउत के निर्देशन में प्रभु श्रीराम के जीवन पर बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर 2 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया. प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर ‘आदिपुरुष’ फिल्म रामायण की कहानी पर आधारित है जिसका टीजर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में रिलीज किया गया. लेकिन जितनी भव्यता और अलग अंदाज में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया उन सारी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है. इसका कारण है तैमूर के अब्बा सैफ अली खान.
दरअसल ‘आदिपुरुष’ में लंकाधिपति बने सैफ अली खान के लुक ने दर्शकों को बहुत निराश है. जिसकी वजह से सैफ अली खान खूब ट्रोल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर रावण के किरदार को लेकर नेटीजंस ने आपत्ति जताई है। लोगों का कहना है कि सैफ रावण के लुक में खूंखार मुगल अक्रांता से कम नजर नहीं आ रहा है. सैफ के लुक्स को लेकर यूजर्स उन्हें औरंगजेब , तैमूर, अल्लाउद्दीन खिलजी, बाबर, मोहम्मद गजनी और कई मुस्लिम अक्रांताओं के नामों के साथ टैग कर रहे हैं।
यूजर्स का कहना है कि रावण एक विद्वान ब्राह्मण था, जबकि इस फिल्म में सैफ मॉडर्न हेयरकट और लंबी दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं। महादेव मुंडे नाम के यूजर ने लिखा कि, “यह फिल्म रामायण का अपमान है? सबसे पहले रावण और हनुमान ने मुकुट क्यों नहीं पहना है? सैफ को किस तरह का हेयरकट दिया गया है? वह खिलजी की तरह दिख रहा है। रावण सबसे बुद्धिमान ब्राह्मणों में से एक था। कृपया हमारी भावनाओं को आहत करना बंद करें।”
This movie is an insult to Ramayan
Firstly why are Ravan and Hanuman not wearing Mukut?
What kind of hair cut is Saif given?he’s looking like Khilji
Ravan was one of d wisest Bramhin can't see his Janva
Pls stop hurting our sentiments #DisappointingAdipurish #AadiPurush pic.twitter.com/W3TiLgKhch— Mahadev Mundhe🇮🇳 (@mundhemahadev77) October 3, 2022
राजीव सिंह राठौड़ ने लिखा कि “सैफ बाबर, औरंगजेब और तैमूर की की तरह दिख रहे हैं लेकिन रावण तो बिल्कुल भी नहीं”
He is looking more like Babar or Aurangzeb or Taimur but certainly not like Ravan. pic.twitter.com/Qq1ekL4Pd8
— Rajeev Singh Rathore🇮🇳 (@rajeevMP_) October 2, 2022
अंजना ने लिखा कि “सैफ के बच्चों के नाम तैमूर और जहांगीर हैं इसलिए वो रावण को मुगल की तरह दिखाना चाहते हैं ना कि हिंदु शिव भक्त की तरह”
His kids are named Taimur & Jehangir so he wants Ravan to look like a mughal & not like the Hindu Shiv Bhakt that we know he was.#Adipursh pic.twitter.com/yjzR55byNd
— 🦋Anjna🦋🇮🇳 (@SaffronQueen_) October 2, 2022
वहीं रुचि नाम की यूजर ने लिखा कि “रावण एक महान तिलकधारी हिंदु था, भगवान शिव का भक्त, सक्षम शासक और वीणा का उस्ताद, क्या इनमें से कोई भी विशेषता तैमूर के इस अब्बा से मिलती है?”
Ravan was a great tilakadhari Hindu scholar, a devout follower of Shiva, a capable ruler and a maestro of the Veena.. Does any of these characteristics match to this Abba of Taimur? pic.twitter.com/0WH43Ls0Er
— Ruchi (@Ruchi4Tweets) October 2, 2022
ये बात हर एक हिंदु जानता है रावण चाहे लाख घमंडी हो, रावण में लाख बुराइयां थी लेकिन रावण जैसा हिंदु, रावण जैसा बड़ा शिव भक्त दूसरा कोई नहीं हुआ. रावण विद्वान और महाज्ञानी पंडित था जिसकी वेद-शास्त्रों पर जबरदस्त पकड़ थी, भोलेनाथ के महान भक्त ने शिव तांडव स्त्रोत की रचना की। यही वजह थी कि प्रभु राम ने लक्ष्मण को उससे शिक्षा लेने आखिरी समय भेजा था।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास भगवान श्री राम, सैफ अली खान रावण और कृति सेनन माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली है.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.