मोदी जी , जो न करवाएं। एक एक करके सारे धंधे पर लात मार दी , नकली नोट , चरस गाँजे , बम बारूद से लेकर पत्थर ढेले तक -कोई अपने मजलूम पडोसी पर इतना भी जुल्म ढाता है भला। लेकिन असल बात कुछ और है , जबसे पाकिस्तान ने चीन को अपना नया अब्बू घोषित किया है बाकी के सारे देशों ने उससे किनारा कर लिया है। अब चीनी चमगादड़ तो वैसे ही उलटे लटके हुए लोग हैं ,पूरा देश दूसरा देश हड़पने के बारे में सोचता रहता है और पाकिस्तान जैसा खोता देश उसके लिए चारे के रूप में सामने आ ही जाता है।

बहरहाल , पाकिस्तान को दुनिया के दस सबसे ज्यादा भिखमंगे कर्जदार देश में रखा गया है , छोटा भाई बांग्लादेश भी उसके साथ ही इस सूची में मौजूद है। ये तो हुई आंकड़ों की बात , धरातल पर हालात इससे कहीं अधिक बदतर इसलिए हैं क्यंकि खाने पीने की बुनियादी चीज़ों तक की किल्लत हो गई है यदि कोई चीज़ बहुतायत में है तो वो है आतंकवाद , हिंसा।

इसलिए ऐसे दिवालिये पन वाली स्थिति में भी पाकिस्तान कभी मुर्गियों के अंडे से अर्थव्यवस्था ठीक करने तो कभी ये नीचे के मंत्री जी जैसी अनोखी योजना बनाता दिखाई देता है।

सच बात है , खाना पीना पहनना छोड़ देने के लाभ भी दोहरे हैं एक तो कभी महँगाई नहीं होगी और दूसरे ये भी कि ये अपनी अवाम के लिए अपनी कौम के लिए अपने मुल्क के लिए कुर्बानी देने जैसा फील कराने वाला भी है।

इस पर पाकिस्तानी अवाम का कहना है कि -ये उनके लिए तौबा तौबा का मकाम है ,इस दर्द को कहाँ अब आराम है। चीनी सब कुछ हड़पते चले जा रहे हैं यहां तक की बेगमें में निर्यात की जाने लगी हैं और फाकाकशी के इस दौर से निकलने का फिलहाल कोई तरीका भी पाकिस्तान के पास नहीं है। अफवाह जोरों पर है कि जल्द ही पाकिस्तान OLX पर बिकने के लिए उपलब्ध होगा।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.