सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को एक और चिट्ठी लिखकर खुद का और उसकी पत्नी का ट्रांसफर दिल्ली की जेल से बाहर देश की किसी भी और जेल में करने के लिए लैटर लिखा है।

सुकेश ने अपने वकील के जरिए 8 अक्टूबर और 5 नवंबर को एलजी को चिट्ठी लिखकर सतेंद्र जैन, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी इन्ही शिकायतों को आधार बनाकर अब सुकेश ने खुद को और अपनी पत्नी का ट्रांसफर दिल्ली की जेल से बाहर करने की प्राथना की है।

सर,
सुकेश चंद्रशेखर स्पेशल सेल की एफआईआर नंबर 208/2021 ( 7 अगस्त 2021 ) के एक मामले में दिल्ली की मंडोली जेल नंबर 14 वार्ड नंबर 1 में अंडर ट्रॉयल कैदी के तौर पर बन्द है, साथ ही सुकेश की पत्नी लीना मंडोली जेल नंबर 16 में इसी मामले में बन्द है।
अरविंद केजरीवाल, कैलाश गहलोत, सतेंद्र जैन, आम आदमी पार्टी के खिलाफ मेरे क्लाइंट ने आपके दफ्तर में जो शिकायत करके सीबीआई जांच की जो मांग की है उन्हें वापिस लेने और ईओडब्ल्यू और ईडी में जो मैंने इन सभी के खिलाफ जो बयान दिए है उन्हें वापिस लेने के लिए लगातार धमकी और प्रेशर बनाया जा रहा है। साथ ही मंडोली जेल में बन्द सुकेश की पत्नी पर भी शिकायत वापिस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है, जेल के सीनियर अधिकारियों द्वारा सुकेश की पत्नी को गालियां दी जाती है और सुकेश से शिकायत वापिस लेने के लिए दबाव बनाया जाता है।

31 अगस्त को सुकेश के साथ जेल के अंदर सीआरपीएफ के जवान द्वारा मारपीट की गई, जिससे सुकेश के जेनिटल पार्ट में चोट आई और इस वजह से उसका ईलाज आरएमएल और जीटीबी अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टर ने उसे दर्द घटाने के लिए स्कॉर्टल स्पोर्ट पहनने की एडवाइस दी है।

हाल ही में मिलने वाली धमकियों और एसॉल्ट के चलते अपने क्लाइंट के बिहाफ पर हम ये हालात समझते हुए सुकेश और उसकी पत्नी के ट्रांसफर की मांग देश की किसी भी और जेल, दिल्ली से बाहर किसी भी जेल में करने की प्राथना करते है जो दिल्ली की जेल के डीजी के कंट्रोल से बाहर हो।

7 नवंबर को लीगल केस में मैं सुकेश के काउंसिल होने के नाते उससे मंडोली जेल में मिलने गया था जहां उसने अपनी ये प्राथना मुझे हैंड रिटर्न लिखकर दी है जिसे मैं आपके और आपके दफ्तर के सामने रख रहा हूं।

अशोक कुमार सिंह, एडवोकेट सुकेश चंद्रशेखर, लीना poulose.

सुकेश की हैंड रिटर्न चिट्ठी, टाईप की गई चिट्ठी प्राइम मिनिस्टर ऑफिस, प्रेसिडेंट ऑफिस, होम मिनिस्टर ऑफिस, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भी भेजी गई है।

लैटर में 7 नवंबर की शिकायत को भी अटैच किया गया है जिंसमे सुकेश ने लिखा है अरविंद केजरीवाल, सतेंद्र जैन के इशारों पर जेल एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से हमे धमकी और परेशान किया जा रहा है।
जेल सुपरिटेंडेंट दिनेश की तरफ से मेरी पत्नी जो जेल नंबर 16 में बन्द है उसपर मेरे द्वारा शिकायत वापिस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
सतेंद्र जैन द्वारा मुझे कई ऑफर दिए जा रहे है।
मेरे पास सतेंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अहम सबूत है इसलिए हमपर प्रेशर बनाया जा रहा है।
*जेल में अंकित गुर्जर जैसी संदिग्ध मौत के मामले बेहद आम बात है लिहाजा हमारी सुरक्षा के लिए जांच होने तक हमारा ट्रांसफर दिल्ली की जेल से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड किसी भी जेल में कर दिया जाए क्योकि दिल्ली की जेल अरविंद केजरीवाल, सतेंद्र जैन और आम आदमी पार्टी के कंट्रोल में है, ये हालात तब है जब तिहाड़ का डीजी एक आईपीएस अफसर होता है। हमारा ट्रांसफर ऐस राज्य में कर दिया जाए जहां आम आदमी पार्टी की सरकार न हो, दिल्ली जेल का पूरा स्टाफ केजरीवाल, सतेंद्र जैन के पपेट्स की तरह काम करता है जिनसे हमें बहुत ज्यादा खतरा है।*

सुकेश चंद्रशेखर।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.