समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के तीव्र विरोध के कारण ‘हलाल प्रमाणित’ वस्तुओं का ‘प्रमोशन’ करने के लिए मुंबई में आयोजित किया ‘हलाल शो इंडिया’ रद्द किए जाने की आयोजकों ने घोषणा की । यह संगठित हिन्दुओं द्वारा लोकतांत्रिक पद्धति से किए गए प्रतिकार की विजय है । यह तो केवल आरंभ है । देश में ‘हलाल प्रमाणीकरण’ पद्धति के बंद होने तक हमारी यह लड़ाई चलती ही रहेगी । ‘हलाल अनिवार्यता विरोधी क्रियान्वयन समिति’ के समन्वयक श्रीसुनील घनवट ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की । समिति की इस सफलता के लिए श्रीघनवट ने सम्मिलित सभी संगठनों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कियासाथ ही ईश्वर के चरणों में कृतज्ञता भी व्यक्त की ।

मुंबई के मरीन लाइन्स स्थित ‘इस्लामिक जिमखाना’ में 12 एवं 13 नवंबर को ‘ब्लॉसम मिडिया’ की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाने वाला था । हलाल प्रमाणपत्र के माध्यम से मिलने वाले पैसों का उपयोग आतंकवादी कृत्यों के लिए उपयोग किया जाएगायह बात ध्यान में आने पर ‘हलाल अनिवार्यता विरोधी क्रियान्वयन समिति’ ने इस कार्यक्रम का तीव्र विरोध किया ।

हलाल शो इंडिया’ कार्यक्रम रद्द होइसके लिए ‘हलाल अनिवार्यता विरोधी क्रियान्वयन समिति’ की ओर से मुंबईठाणे एवं रायगढ़ जैसे विभिन्न स्थानों पर आंदोलन किए गएसाथ ही बैठकें भी ली गईं। समस्त हिन्दुत्वनिष्ठों एवं राष्ट्रप्रेमी नागरिकों ने चेतावनी दी कियदि इस कार्यक्रम का आयोजन किया गयातो सडक पर उतरकर इसका तीव्र विरोध करेंगे । ‘हलाल शो इंडिया’ रद्द होइसके लिए ‘हलाल अनिवार्यता विरोधी क्रियान्वयन समिति’ के शिष्टमंडल ने मुंबई के पुलिस सह आयुक्त श्रीविश्वास नांगरेपाटील एवं विशेष पुलिस शाखा के उपायुक्त डॉशिवाजी पाटिल से भेंट की । इस अवसर पर समिति ने मुंबई पुलिस आयुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत कर उसमें हलाल प्रमाणपत्र से मिलने वाले पैसों का कहांकहां उपयोग किया जाता हैइसकी व्यापक जांच करने की भी मांग की है ।

अमेरिकाऑस्ट्रेलियाफ्रांस आदि देशों में हलाल प्रमाणपत्र एवं हलाल प्रमाणित वस्तुओं की बिक्री से मिलने वाले पैसों का उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए उपयोग किए जाने की बात उजागर हुई है । उसकी भांति भारत में भी हलाल प्रमाणपत्र प्रदान करनेवाले ‘जमियत उलेमाहिन्द हलाल ट्रस्ट’ मुंबई के ‘26/11’ का आक्रमणजव्हेरी बाजार में किए गए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटदेहली की जामा मस्जिद में हुए बम विस्फोटपुणे के जर्मन बेकरी में किए गए बम विस्फोटवर्ष 2006 का मालेगांव बम विस्फोटअहमदाबाद बम विस्फोट आदि अनेक आतंकी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की कानूनी सहायता कर रहा हैयह उजागर हो चुका है । इसमें ‘लश्करतय्यबा’, ‘इंडियन मुजाहिदीन’, ‘इस्लामिक स्टेट’ जैसे विभिन्न आतंकवादी संगठनों से संबंधित लगभग 700 संदिग्ध आरोपियों के अभियोगों के लिए आर्थिक सहायता की जाती है । भारत में खाद्य पदार्थों को प्रमाणपत्र देने के लिए केंद्र सरकार की संस्थाएं ‘FSSAI’ एवं ‘FDA’ अर्थात राज्य के ‘अन्न एवं औषधि प्रशासन’ जैसे विभाग होते हुए भी हिन्दू बहुल भारत में अलग से ‘हलाल प्रमाणपत्र’ की अनिवार्यता किस लिए है इसलिए हलाल अनिवार्यता विरोधी क्रियान्वयन समिति’ की ओर से श्रीसुनील घनवट ने यह मांग की है कि पुलिस प्रशासन इस प्रकार के ‘हलाल उत्पादों’ का महिमामंडन करनेवाले कार्यक्रमों को अनुमति ही न दें ।

आपका विश्वासी,
श्री. सुनील घनवट,
समन्वयक, हलाल सख्ती विरोधी कृती समिति, महाराष्ट्र

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.