ऐसा लगता है कि , योगी आदित्य नाथ ही नहीं खुद केंद्र सरकार को भी तेज़ी से बढ़ रहे अपराध लव जेहाद को रोकने के लिए बहुत जल्दी ही कोई कठोर कानून बनाना पडेगा | लव जेहाद में हिन्दू बच्चियों और लड़कियों को फंसा कर , जबरन धमका कर और अपहृत करके उनकी ज़िंदगी और सम्मान के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है और अब तो आए दिन उनका क़त्ल कर दिए जाने की ख़बरें सामने आ रही रही हैं |

लेकिन अब सनातन न सिर्फ जाग चुका है बल्कि मौन और चुप होकर बैठ जाने की प्रवृत्ति से बाहर निकल चुका है | वो प्रतिकार कर रहा है , प्रतिरोध कर रहा है और पूरी दृढ़ता से इसका सामना कर रहा है |

कल यानि 31 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर की रहने वाली मुर्शिदाबाद से एक हिन्दू लड़की को बहला फुसला करके साबिर नामक एक व्यक्ति उड़ीसा के भुवनेश्वर के रास्ते बंगाल होते हुए उसे दुबई बेचने के लिए निकला | साबिर जो , लड़कियों को फंसा कर उनसे शादी का झांसा देकर उन्हें विदेश में बेचने के अपराध में लिप्त एक अभ्यस्त अपराधी है |

साबिर जो खुद को सऊदी से आया हुआ एक हिन्दू युवक बताता था जो कोविड की वजह से भारत लौटा था और हिन्दू नाम से ही उसने युवती को विवाह के लिए अपने लव जेहाद के जाल में फंसाया |

मुर्शिदाबाद से भुवनेशवर तक साबिर युवती को कार में बैठा कर लाया और वहां से वो पुरी हावड़ा एक्सप्रेस पकड़ के युवती के साथ फरार होना चाहता था | साबिर जो इससे पहले भी इस तरह से दो शादियां करके दो युवतियों का जीवन बर्बाद कर चुका है , नकली कागज़ात पासपोर्ट पहचान आदि बनाने में माहिर है उसने युवती की पहचान छुपाने के लिए उसे बुर्का पहना दिया |

बजरंग दल -जो हिन्दुओं की रक्षा के लिए अग्रेसर के रूप में हमेशा ही तत्पर रहा है उसकी उड़ीसा इकाई के निडर कार्यकर्ताओं ने उड़ीसा के जाजू स्टेशन पर उन्हें स्पॉट किया | जहां स्थानीय पुलिस की सहायता से रेड मारकर साबिर को युवती के साथ रँगे हाथों पकड़ कर बरामद कर लिया गया |

बजरंग दल के इन साहसी कार्यकर्ताओं ने तीन राज्यों में टीम बनाकर इस कार्य को अंजाम दिया | ये हैं वो जाबांज

जाजपुर रोड पुलिस की पूछताछ में साबिर ने इस बात को कबूला कि बजरंग दल के इन कार्यकर्ताओं की सजगता और बहादुरी के कारण , इस युवती को दुबई में बेचने का उसका सारा प्लान असफल होकर रह गया |

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.