भला इतनी भी ऊँगली कोई करता है क्या , आप पत्रकारिता करो न , ऊँगली काहे ??

पूरे रिप्बलिक चैनल पर एक हज़ार मुक़दमे ठोंक देने वाले दारोगा चरणबीर जी ने अब अपने अगले प्रोग्राम के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि ये मुम्बई पुलिस है जो बहुत मशहूर है ,बोले तो बहुत ही ज्यादा | इसलिए ये काम पूरा तमाम करके ही मानती है |
रिपब्लिक भारत चैनल के खिलाफ लड़ी जा रही कुश्ती में दारोगा जी ने पहले ही रिपब्लिक के एक हज़ार लोगों पर मुकदमा ठोंक दिया है अब बच क्या गया सिर्फ “भारत ” तो देर सवेर उन सबको भी अंदर कर दिया जाएगा |
ये जो बाकी कभी बुलेट को कभी नाव ,कभी राजा बाबू तो कभी गंगू तेली बनकर पुरे दिन भचर भचर करते रहते हैं , उनको देख कर नहीं लगता की इनके कहीं पर भी तो पेट्रोल जरूर छिड़का हुआ है |
अच्छा एक जमाने में स्टिंग ऑपरेशन और ऐसे ही आने नए मीडिया करतबों के लिए जाने क्या क्या कर बैठे और प्याज तक जैसे तो अभी अपनी दूकान चला रहे हैं उसी फार्मूले पर , कमाल देखिये कि वो सब भी अर्नब गोस्वामी को टीवी चैनल्स का कंगना रनौत बनाए दे रहे हैं |
उधर कंगना से लेकर अर्नब तक , मानो यही कह रहे हैं , हाँ ये कर लोग पहले तुम लोग
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.