कैसे है बजरंग दल :हिन्दुओं की ढाल (पश्चिम बंगाल से लव जेहाद में फंसा कर अपहृत लड़की को बेचने ले जा रहे जेहादी से बचाया )

ऐसा लगता है कि , योगी आदित्य नाथ ही नहीं खुद केंद्र सरकार को भी तेज़ी से बढ़ रहे अपराध लव जेहाद को रोकने के लिए बहुत जल्दी ही कोई कठोर कानून बनाना पडेगा | लव जेहाद में हिन्दू बच्चियों और लड़कियों को फंसा कर , जबरन धमका कर और अपहृत करके उनकी ज़िंदगी और सम्मान के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है और अब तो आए दिन उनका क़त्ल कर दिए जाने की ख़बरें सामने आ रही रही हैं |
लेकिन अब सनातन न सिर्फ जाग चुका है बल्कि मौन और चुप होकर बैठ जाने की प्रवृत्ति से बाहर निकल चुका है | वो प्रतिकार कर रहा है , प्रतिरोध कर रहा है और पूरी दृढ़ता से इसका सामना कर रहा है |
कल यानि 31 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर की रहने वाली मुर्शिदाबाद से एक हिन्दू लड़की को बहला फुसला करके साबिर नामक एक व्यक्ति उड़ीसा के भुवनेश्वर के रास्ते बंगाल होते हुए उसे दुबई बेचने के लिए निकला | साबिर जो , लड़कियों को फंसा कर उनसे शादी का झांसा देकर उन्हें विदेश में बेचने के अपराध में लिप्त एक अभ्यस्त अपराधी है |
Sabbir is a professional in such activities and he does Fake Identity & human trafficking as a profession by luring Hindu girls & later sell them in Dubai.His original name got revealed when Bajrang dal karyakartas & Police asked his Identity & he reluctantly showed his passport. pic.twitter.com/fFhlFbR44T
— Defence360 (@Defence_360) November 1, 2020
साबिर जो खुद को सऊदी से आया हुआ एक हिन्दू युवक बताता था जो कोविड की वजह से भारत लौटा था और हिन्दू नाम से ही उसने युवती को विवाह के लिए अपने लव जेहाद के जाल में फंसाया |
मुर्शिदाबाद से भुवनेशवर तक साबिर युवती को कार में बैठा कर लाया और वहां से वो पुरी हावड़ा एक्सप्रेस पकड़ के युवती के साथ फरार होना चाहता था | साबिर जो इससे पहले भी इस तरह से दो शादियां करके दो युवतियों का जीवन बर्बाद कर चुका है , नकली कागज़ात पासपोर्ट पहचान आदि बनाने में माहिर है उसने युवती की पहचान छुपाने के लिए उसे बुर्का पहना दिया |
बजरंग दल के इन साहसी कार्यकर्ताओं ने तीन राज्यों में टीम बनाकर इस कार्य को अंजाम दिया | ये हैं वो जाबांज
The Police is suspecting the concerned person Shabir Ali trapped & tricked girls in various ways & used to sell them in Foreign countries.
— Defence360 (@Defence_360) November 1, 2020
In Pic : A Triumphant Bajrang Dal Team after rescuing the Girl from the Lovejehadi Shabir Ali. pic.twitter.com/Fz5wASHFqu
जाजपुर रोड पुलिस की पूछताछ में साबिर ने इस बात को कबूला कि बजरंग दल के इन कार्यकर्ताओं की सजगता और बहादुरी के कारण , इस युवती को दुबई में बेचने का उसका सारा प्लान असफल होकर रह गया |
As per the statement by Shabir Ali,infront of the RPF he admitted that he is married and has 2 wives.
— Defence360 (@Defence_360) November 1, 2020
This is the Video showing @BajrangdalOrg Odisha Team & RPF confronting Sabir red handed pic.twitter.com/F7rzC9AHOW
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.