सही साबित हुए कपिल मिश्रा,AAP का हवाला डोनेटर गिरफ्तार

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी छोड़ते हुए ऐलान किया था कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी कंठ तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। ठीक उसी वक्त आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रोपेगेंडा खबरें प्लांट करवाई और अपने चहेते पत्रकारों से कपिल मिश्रा की खूब मजाक उड़वाई।
कपिल मिश्रा ने 8 जून 2017 को जानकारी दी थी कि मुकेश कुमार नामक आदमी ने आम आदमी पार्टी को 2 करोड रुपए हवाला के जरिए दिलवाए हैं। पूर्वी दिल्ली के गंगा विहार में रहने वाले मुकेश कुमार को अब दिल्ली पुलिस ने हवाला रैकेट के चक्कर में गिरफ्तार कर लिया है।
मुकेश कुमार के साथ साथ दीपक अग्रवाल नाम एक व्यक्ति ने भी कबूल किया कि फ़र्ज़ी कंपनियों ने हवाला द्वारा दिये आम आदमी पार्टी को पैसे। pic.twitter.com/zt1kLZHvIn
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 8, 2017
जब कपिल मिश्रा ने मुकेश कुमार और आम आदमी पार्टी के बीच हवाला रैकेट का खुलासा किया था तब एनडीटीवी ने कपिल मिश्रा के बयानों के खिलाफ आगे बढ़कर रिपोर्टिंग की थी। अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी के बाद यह साबित हो गया है कि मुकेश कुमार ने फर्जी कंपनी बनाकर आम आदमी पार्टी को दो करोड रुपए की डोनेशन दी थी… बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इसे सत्य की जीत बताया है
3 years back I went to media and exposed Hawala & Black Money in AAP
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 21, 2020
NDTV presented a guy named Mukesh Kumar to prove me wrong and to make a Kejriwal a hero
Today Mukesh Kumar is arrested for Hawala & Black Money
सत्यमेव जयते pic.twitter.com/Lq07mO8S5U
मुकेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग कपिल मिश्रा को बधाई देकर उनका आभार जता रहे हैं…
मैंने @KapilMishra_IND भाई को दिल्ली के बब्बर शेर की उपाधि दी है ।
— AVINASH TRIPATHI ???? (@TRIPATHI_AVI_) August 21, 2020
एक बार मैंने उनसे पूंछा था कि भइया ये बताइए कि जो आरोप आपने लगाएं हैं वे कितने सही हैं और सही हैं तो क्या दोष सिद्ध होगा ।
उनका जबाब था कि अविनाश इस देश में न्याय देर से मिलता है समय लगेगा पर मेरी हर बात सही होगी! https://t.co/PrdZmvdmLy
A To Z no words for Kapil Bhai @KapilMishra_IND
— Sheetansh Thakur (@SheetanshT) August 21, 2020
Such a True leader you are .. May God always Bless you
Keep exposing wrong things .. More Power to you https://t.co/fu6cD01eSR
इसे कहते हैं साँच को आंच नहीं।
— हनुमान कुमार (@Hanumanbhai1) August 21, 2020
बादल कितने भी घने हों वो सूरज को अधिक देर तक ढक नहीं सकते।
सत्यमेव जयते
जय जय श्री राम।
सादर प्रणाम भैया।@KapilMishra_IND https://t.co/SUyBbfWvHI
जाहिर है दिल्ली पुलिस के द्वारा मुकेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद अब कपिल मिश्रा के उन तमाम दावों में देश की जनता को सच्चाई नजर आने लगी है जिसमें उन्होंने बार-बार दावा किया था कि आम आदमी पार्टी को फर्जी कंपनियां बनाकर डोनेशन दी जा रही थी।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.