पोर्नोग्राफी मामले में 2 महीने बाद जेल से बाहर राज कुंद्रा : तूफ़ान के बाद मेरा इंद्रधनुष निकला :शिल्पा शेट्टी

मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पहले करोड़पति और अब बदनाम अयाश्श अपराधी कारोबारी श्रीमान राज कुंद्रा जी अभी हाल ही में हुए उनके राजफाश के पाश में बँध कर जेल दर्शन को गए हुए थे। अब ये आप न ही पूछिए कि इतने बड़े व्यापारी , कारोबारी ऊपर से योगा सिखाने वाली शिल्पा जी के खसम जेल गए ही किस अपराध में। कोई टैक्स वैक्स का गड़बड़ होगा या कोई बिजनेस का झोलझाल।
नहीं नहीं , अश्लील सामग्री से इंटरनेट पर पहले से ही मौजूद गंदगी में इजाफा करने का अपना योगदान देकर करोड़ों रूपए बना रहे थे। मैडम कुंद्रा टीवी पर बच्चों बड़ों के शो में सीढ़ियों पर चढ़ चढ़ कर सबको शाबासी देती रही और मिस्टर शिल्पा शेट्टी अपनी नीली सिनेमाओं का कारोबार फैला फुल्ला रहे थे।
कभी सोचा है कि ये जो नकली दुनिया आप सबने लोगों के सामने खडी कर रखी है उसकी परत जब तक नहीं उधड़ी है तभी तक ,नहीं तो पिछले दिनों कोई कोर कसर बची नहीं है आपकी दुनिया के उन सब काले सचों पर से पर्दा उठने में और ये अपराध जो करने के बाद भी आप अपने जीवन में इंद्रधनुष उगा लेती हैं उसमें जाने कितनी जिंदगियों के काले सफ़ेद रंग तक गुम हो गए होंगे।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.