शिक्षा बनाती नहीं बिगाड़ती है, कैसा लगा सुनकर, अजीब!!! लेकिन यही सच है। दुनिया में एक ऐसी क़ौम है जो Education से सुधरती नहीं बिगड़ती है….अच्छी शिक्षा लेकर यह योग्य आतंकवादी बनते हैं।
कभी सोचा है कि आपके शहर का प्रसिद्ध डॉक्टर आतंकवादी हो सकता है? पुणे में एक प्रसिद्ध डॉ है डॉ० अदनान अली, कल NIA ने गिरफ़्तार कर लिया है…अदनान ISIS (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया), IS (इस्लामिक स्टेट), ISIL (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट) आदि आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों में शामिल थे।
डॉ अदनान की गिनती पुणे के सबसे अच्छे डॉक्टर्स में होती थी। वह पुणे के एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफ़ेसर भी रहा है और अभी एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्यरत था। डॉ. अदनान अली सरकार के घर से आतंकवादियों से संबंधित कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए हैं।
आप जरा सोचिए उन लिबरल सेक्यूलर लोगों के बारे में, जो कहते हैं कि अशिक्षा के चलते युवक आतंकी बनते हैं। उनके गाल पर इस स्टोरी का झन्नाटे दार तमाचा लगाइए जो लोग कहते हैं कि भूख गरीबी और अशिक्षा के चलते कुछ लोग आतंकवादी बनते हैं दरअसल अशिक्षा नहीं कट्टरता के चलते कुछ लोग आतंकवादी बनते हैं, ये उन्हें मदरसों में सिखाया जाता है, तकरीरों में सिखाया जाता है।
- शहर का इतना नामी डॉक्टर क्या कुछ पैसे और रोटी के लिए आतंकी बना होगा? दरअसल वो कयामत तक के अपने कट्टर मंसूबों को अमलीजामा पहनाने के लिए ही आतंकी बना ताकि इस देश में रहकर इसका नमक खाकर इसी के नागरिकों की हत्या कर सकें।
आस-पास तलाशिये, कही आपके शहर में ऐसा तो नहीं हो रहा!!!!!!!!!
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.