बॉलीवुड के कुछ अकड़ु और घमंडी कलाकारों का कहना है कि दर्शक बेवजह उनके पीछे पड़े हैं, बिना किसी कारण ही उनकी फिल्मों का बॉयकॉट किया जा रहा है। लेकिन इन्हें ये कौन बताएं कि बॉलीवुड की बर्बादी के लिए वे खुद जिम्मेदार हैं। कभी हिंदुओं की भावनाओं को आहत करके, कभी देश विरोधियों के पक्ष में खड़े होकर नारे लगाकर तो कभी किसी विशेष समुदाय को महान बताने को लेकर. अब आप ही बताइए क्या ये कारण काफी नहीं है इन कालाकरों के बॉयकॉट के लिए!

दरअसल अब तक दर्शकों को मनोरंजन के नाम पर बॉलीवुड ने खूब लूटा है, अपनी जेबे भरने के चक्कर में धर्म और देश के दुश्मनों तक से इन लोगों ने हाथ मिलाया लेकिन अब इन्हें इनकी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का हश्र क्या हुआ है ये बताने की जरुरत नहीं है. लेकिन सवाल ये कि जिस तरह से दर्शकों ने फिल्म को लात मार दी उसके बाद बाद भी बॉलीवुड के कुछ कलाकारों की अकड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. इसी कड़ी में अभी ताजा नाम है करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का जिसके कलाकार दर्शकों की ताकत को समझ ही नहीं पा रहे हैं. खैर 9 सितंबर में अब ज्यादा समय नहीं है. इन्हें भी दर्शकों ने जमीन पर पटकने की तैयारी कर ली है.

दरअसल #BoycottBrahamastra के बीच अब #आलिया_My_Foot भी ट्रेंड कर रहा है. अब जब आलिया मैडम का विरोध हो ही रहा है तो लगे हाथ उनकी पर्सनालिटी में थोड़े चार चांद और लगाते हैं. फिल्मों में बड़े-बड़े डायलॉग बोलने वाली आलिया भट्ट के थोड़े सामान्य ज्ञान को भी जान लीजिए. तो पहले ही आपको बता देते हैं कि आलिया भट्ट का सामान्य ज्ञान से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है जो कई बार देखने को मिल चुका है. बात 2019 की है जब आलिया ने नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के खिलाफ जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों का साथ देने के लिए इन्स्टाग्राम पर संविधान का preamble या प्रस्तावना शेयर किया था.

दरअसल, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद जब पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए लाठी चार्ज किया, तब बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपना अधपका ज्ञान ले कर आग लगाने वालों को बचाने में जुट गए और उनके छात्र होने की दुहाई देने लगे। इसी दौरान आलिया भट्ट ने भी अपनी इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था , “स्टूडेंट्स से कुछ सीखो।” लेकिन सबसे खास बात यह थी कि आलिया ने जो फोटो शेयर की थी वो फोटो संविधान के प्रस्तावना की थी। उससे भी खास बात यह है कि वह प्रस्तावना 1976 से पहले की थी जब प्रस्तावना में ‘समाजवादी’, ‘धर्मनिरपेक्ष’ एवं ‘एकता और अखंडता’ जैसे शब्द नहीं जुड़े थे। बता दें कि आपातकाल के दौरान प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा संविधान के 42वें संशोधन के दौरान यह सभी शब्द जोड़े गए थे। इसके बाद आलिया सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थीं.

साभार

वैसे ये यह पहली बार नहीं था कि आलिया की सार्वजनिक रूप से ऐसी बेइज्जती हुई थी. इससे पहले करण जौहर के साथ ‘कॉफ़ी विद करण’ के लिए एक एपिसोड की रिकॉर्डिंग करते हुए, आलिया ने अपने अति उत्साह में करण जौहर द्वारा पूछे गए एक प्रश्न ‘भारत के राष्ट्रपति कौन है?’ का उत्तर पृथ्वीराज चव्हाण बताया था । इसके बाद सोशल मीडिया पर आलिया जबरदस्त तरीके से ट्रोल हुई थीं. वैसे आज भी आलिया भट्ट के सामान्य ज्ञान में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है।

ऐसे में अगर आप अब भी ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने की सोच रहे हैं तो फिर आपको भगवान ही बचाए. उससे तो अच्छा होगा अपने बच्चों के लिए समय निकालकर देश दुनिया और भारत के संविधान के बारे में बताएं क्योंकि यकीनन आप अपने बच्चों को आलिया भट्ट जैसा तो नहीं बनाना चाहेंगे!

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.