जिहादी-नक्सली गैंग फिर सक्रिय, नाबालिग उत्पीड़न आरोपी ज़ुबैर के समर्थन में मुहिम

नाबालिग लड़की को ‘धमकाने और उत्पीड़न’ के आरोपी मुहम्मद ज़ुबैर को alt news ने अपना समर्थन दिया है। ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने ट्विटर पर मोहम्मद जुबेर को समर्थन देते हुए लिखा कि हम मोहम्मद जुबेर के साथ पूरी तरह खड़े हैं।
Alt News stands by Mohammed Zubair (@zoo_bear). pic.twitter.com/08ezUdBqII
— Pratik Sinha (@free_thinker) September 6, 2020
इसी के साथ एक निजी एफएम चैनल की रेडियो जॉकी सायमा जिस पर दिल्ली दंगों में जनता को उकसाने के आरोप लगे थे उसने भी मोहम्मद जुबेर का समर्थन किया है
In full solidarity with @zoo_bear
— Sayema (@_sayema) September 6, 2020
May justice prevail. https://t.co/Kj7bZBnClN
पार्किंग संपादक के नाम से मशहूर विनोद कापड़ी ने भी अपना ज्ञान उड़ेला है
सब जानते हैं कि एक निहायत ही फ़र्ज़ी मामले पर FIR करके @zoo_bear की आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है । देश के कर्ताधर्ता आजकल इसी काम में लगे हैं। https://t.co/YbEosAJqJt
— Vinod Kapri (@vinodkapri) September 6, 2020
नक्सली कविता कृष्णन ने भी मोहम्मद जुबेर का समर्थन किया है
Solidarity with @zoo_bear and @AltNews against fake trumped up charges. They fear your truth, so they try to silence you with lies. https://t.co/a4ySZMl8ZC
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) September 6, 2020
गौर करने वाली बात यह है कि जब भी किसी जिहादी – नक्सली जमात के शख्स पर कोई भी कानूनी कार्रवाई होती है तो उसे गैंग के सारे लोग सक्रिय होकर हीरो बनाने में जुट जाते हैं कुछ ऐसी ही कोशिश नाबालिग को उत्पीड़न करने के आरोपी मोहम्मद जुबेर के समर्थन में हो रही है। नाबालिग उत्पीड़न के मामले में जब मोहम्मद जुबेर पर एफ आई आर दर्ज की गई है तो आखिर जब तक कानून अपनी कार्रवाई पूरी नहीं कर लेता तब तक यह गैंग उसको क्लीन चिट देने की मुहिम कैसे चला सकता है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.