नवरात्रि पर छलका दीपिका राजावत का व्यक्तिगत दर्द : इशारों में बताया खुद के परिवार के द्वारा हुई यौन शोषण का शिकार

दीपिका राजावत ने ट्विटर पर एक तस्वीर डाली है कि जिसमें कि स्त्री और पुरुष को दिखाया गया है और दूसरी तस्वीर के हिस्से में उसी पुरुष को उसी देवी के पूजा करते दिखाया गया है।
मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि खुशी के त्यौहारों पर ऐसी दुखभरी ट्वीट लिखने का कारण व्यक्तिगत अनुभव हो सकता हैं। सगे पिता या भाई के द्वारा यौन शोषण की शिकार पीड़िता कई बार अपरोक्ष रूप से इस दर्द को सार्वजनिक करतीं हैं।
कुछ लोगों को ये भी चिंता है कि कहीं वर्तमान में दीपिका के पति या घर का कोई पुरूष तो उनकी बिटिया का शोषण नहीं कर रहा। बिटिया को सुरक्षा देने की मांग ने भी जोर पकड़ा हैं
आशा है कि दीपिका हिम्मत करके अपने पिता,भाई या पति जो भी दुष्कर्मी पुरुष उनके घर में हैं, उसकी सच्चाई सामने लाएंगी।
विडम्बना pic.twitter.com/eAuclZEBV8
— Deepika Singh Rajawat (Kashir Koor) (@DeepikaSRajawat) October 19, 2020
कठुआ रेप केस में हिंदू धर्म को बदनाम करने की हरकतों के चलते दीपिका राजावत को लगातार फेम में रहने की आदत पड़ गई है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत का कड़ा विरोध किया जा रहा है
दीपिका जी, @DeepikaSRajawat
— मणिदीप शर्मा ?? (@manideep_shrma) October 20, 2020
बहुत अन्याय हो रहा है आपके घर में
इस तस्वीर में आपके साथ कौन है?
हमें बताइये,ये आपके घर में आपके साथ कौन ज्यादती कर रहा है?आपका पति?आपका भाई? रिश्तेदार?
हम इस अन्याय से लड़ने में आपकी मदद करेंगे
मां जगदम्बा आपको शक्ति दें https://t.co/3S35UWvYfs
Merely hashtags won't be suffice. In the criminal jurisprudence, one must file complaint against the accused for hurting Hindu sentiments.
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) October 20, 2020
Those who want to file complaint can contact us.#Arrest_Deepika_Rajawat
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.