भगवान राम और मां जानकी को भद्दी गालियां देने वाली पर हल्ला बोल..हीर खान गिरफ्तार

हिमाकत…बेहूदगी…निर्लज्जता…की पराकाष्ठा को पार करने वाली महिला का नाम है हीर खान..! इस्लामी कट्टरपंथी इस महिला ने अपना You Tube चैनल बनाया हुआ है जिसका नाम है ‘ब्लैक डे 5 अगस्त’। हीर खान नाम की ये महिला हिन्दू आराध्य श्रीराम और मां जानकी को भद्दी गालियां देती दिख रही है। वीडियो जारी होते ही सोशल मीडिया पर जनता का आक्रोश उबल पड़ा है और कायर कट्टरपंथी इस महिला की गिरफ्तारी की मांग होने लगी।
Urgently
— सत्येन्द्र तिवारी (प्रतापगढ़ी) …..✍️ (@Satyendra_UP72) August 25, 2020
Yes Very urgently need to arrest ??
@HinduITCell @MODIfiedVikas @Rajput_Ramesh#ArrestHeerKhan
pic.twitter.com/IoYVxJbWZn
महिला ने जिस तरह से वीडियो में मां जानकी और रघुवर श्रीराम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है वो नाकाबिले बर्दाश्त है। फिलहाल यूपी पुलिस ने हीर खान को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है
प्रयागराज पुलिस ने #HeerKhan को गिरफ़्तार कर लिया है। ये अपने एक रिश्तेदार के घर छुपी हुई थी। https://t.co/sqrS5Rptd4
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) August 25, 2020
गिरफ्तारी की मांग उठने पर IPS संदीप मित्तल ने महिला पर जल्द कार्रवाई की मांग की थी
कृपया इस ट्वीट में संलग्न ट्वीट और वीडियो का संज्ञान लें एवं नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करें।@Uppolice @myogiadityanath https://t.co/pZBeClAmmv
— Dr. Sandeep Mittal, IPS (@smittal_ips) August 24, 2020
आईपीएस के ट्वीट के बाद यूपी पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उक्त महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्दी इस पर कार्यवाही की जाएगी
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) August 24, 2020
हैरानी की बात यह है कि हीर खान अपने वीडियो चैनल में जनवरी से ही हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए वीडियो डाल रही हैं मगर आज तक उनके खिलाफ न कोई कार्रवाई की गई है और ना ही उनके खिलाफ किसी ने शिकायत दर्ज कराई है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.