शाहरुख की फिल्म “पठान” की रिलीज़ टल सकती है : पहले आएगी “पठान का बच्चा”

खान तिकड़ी अपनी बुझती हुई जवानी की लौ में डीजल पेट्रोल भर भर के हीरो बनने की हनक में पिछले कुछ सालों में जितनी जी तोड़ उठापटक कर रहे हैं ,पब्लिक है कि सबको साइड लाइन किए जा रही है। और अब तो जब इनके चश्मो चरागों के करतूतों की खोज खबर पूरी दुनिया को हो रही है तो जाहिर है की फिर भाई जूस ट्यूशन वाले ही क्यों बाकी सब भी , उसी पब्लिक के हड़काने से इन्हें निकाल बाहर करें।
लिहाजा ये तो लाजिमी था कि थरूर से लेकर जरूर तक सभी चहेते एक सुर से कहें कि -अरे NCB वालों , तुम तो वानखेड़े वालों के साथ जा मिले रे , उन्होंने शाहरुख को शराब पीकर खुलेआम बेवडाई करने के कारण फ़ौरन निकाल बाहर किया कर ब्लैक लिस्ट कर दिया सो अलग। अब उनके सन आर्यन ने उनसे दो चार कदम आगे जाते हुए सीधा ड्रग्स से ट्राई मारना शुरू किया है तो उनके दम मारो दम समाज वाले एक से एक दलीलें लेकर सामने आ रहे हैं।
बहरहाल इसका एक साइड एफ्फेक्ट ये हुआ है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज़ अब शायद आगे बढ़ जाए और उसके बदले में पहले रिलीज़ हो -पठान का बच्चा।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.