एक कहावत अक्सर यहाँ सुनी सुनाई जाती है -भगवान् दुश्मन को भी थाना कचहरी और अस्पताल जाने से बचाए -अब समझ गए होंगे कि ये तो बाबा क्या हमारे परबाबा के समय से ही कहा जा रहा है
आए दिन कोई भी राह चलता जिसे नाक पर मास्क लगाना नहीं आता , उसे ढंग से टिका कर नहीं रख सकता वो भी सरेआम कभी पोस्टर लगा कर कभी अनर्गल बयानबाजी करके आपकी और उससे भी अधिक प्रधानमंत्री की छवि और मर्यादा को तार तार करने का प्रयास करता है .