जब क्लास के सड़ जी को लोगों ने इतना प्यार दिया तो फिर बाकी क्यों पीछे रहते भला , इसलिए सबने अपने अपने हिस्से की लात , चमाट , स्याही ,कीचड जनता के बीच जाकर खुद ग्रहण की |
कागज़ नहीं दिखाएँगे वालों की तकदीर इनके कुकर्मों ने ऐसी फोड़ी और कानून ने इनकी ऐसे तोड़ी है कि अब इनके अगले कई साल सिर्फ और सिर्फ कागज़ दिखाने में ही निकल जाएंगे
हिन्दुओं और सनातन के प्रति पहले से ही द्वेष और घृणा से जलने वाला ये पश्चिम बंगाल के बाद दूसरा राज्य है जो लगातार देश विरोधी समाज विरोधी अपराध में आगे रहता है वो कितना नीचे स्तर पर पहुँच गया है जहां इन्हें जानवर कहना भी पशुओं का अपमान होगा | शैतान की तरह अमानवीय अपराध करते करते ये लोग हैवान हो चुके हैं |
असल में गिरे तो ये लोग बहुत पहले से ही हैं अब तो बस जनता ने इन्हें इनकी असली जगह दिखा दी है इसलिए ये लोग बौखलाए हुए संसद से सड़क तक उपद्रव ,हंगमा , आगजनी करते दिख रहे हैं |
ये तमाम सांप अपने आपको इस कार्यक्रम में भगवा चोले में रख कर ,दिखा कर तमाम गलीज़ हरकतें और वाहियात बातें करते हैं जिसे सनातन विरोधी बहुत चाव ले लेकर देखते हैं और फिर सारी दुनिया में इनका मजाक बनाते हैं |
अफ़सोस के साथ कहना पड़ता है कि , ऐसे घटनाओं की रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार /सम्पादक भी खुद ही इन सब मुद्दों पर बेहद असंवेदनशील और गैर जिम्मेदार दिख रही हैं