बामदेवेश्वर मंदिर: दलित को धमकाकर बना ली मस्जिद, Kreately पर News के बाद DGP से शिकायत

हिन्दू आस्था के केंद्र बामदेवेश्वर मन्दिर पर्वत पर मस्जिद बनाने के मामले पर सरकार से शिकायत की गई है। यूपी के DGP और समाजिक न्याय मंत्री को इस बाबत शिकायत की गई है। ये शिकायत SC/ST एक्ट-काला जादू की धमकी से डराकर दलित समुदाय की ज़मीन हड़पने के मामले में की गई है। शिकायत में कहा गया है कि बामदेवेश्वर मंदिर हिन्दू आस्था का प्रतीक है, ऐसे में वहां डरा धमकाकर मस्जिद बनाने का मामला अत्यंत गम्भीर है। गौरतलब है कि बामदेवेश्वर मंदिर यूपी के चित्रकूट से सटे हुए बांदा में है, बांदा का नाम इसी बामदेवेश्वर मंदिर के नाम पर पड़ा है। दलित पॉजिटिव मूवमेंट नाम के संघठन ने ये शिकायत की है। गौरतलब है कि ‘क्रेटली मीडिया’ पर दीपक पांडे नामक लेखक ने ये खबर पब्लिश की थी, जिसके बाद इस मामले में शिकायत की गई है।
Complaint sent to DGP U.P & Min.of SJ&Emp against Muslim fanatics under SC/ST atrocities act & anti superstition and black magic act for usurping of land held by Dalits by threats and deception on mount Bamdeveshwar which is one of the center of Hinduism in Banda,Uttar Pradesh.
— Dalit Positive Movement (@DalitPositive) September 13, 2020
पढ़ें पूरी खबर..
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.