विधानसभा चुनाव में तेजस्वी आगे : “चोर चोर ” कह कर दौड़ाती हुई जनता पीछे

तो बिहार चुनाव में चुनाव के अतिरिक्त भी खबरें और घटनाएं बराबर एक दूसरे के साथ चलती हैं | वैसे ही जैसे कभी लालू यादव का MY (मुस्लिम +यादव ) को साथ लेकर सरकार बनाया करते थे और बनने के बाद सब मिल कर गाय और चारा दोनों हज़म कर जाते थे |
लालू यादव तो जेल में बैठ कर अपने पुत्तर और पार्टी की बुझती लालटेन का खेल देख रहे हैं बैठे कर , और सिर्फ स्कोर देख पा रहे हैं | अब इससे ज्यादा और क्या खराब बात हो सकती है कि , गलती करने पर अपने तेजू और तेजस्वी दोनों को ही डाँट डपट करने के लिए भी तो मौजूद नहीं हैं | लेकिन बिहार की जनता है न !
चुनाव प्रचार सभा को आयोजित करने के लिए राजद के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और नौंवी फेल विद्वान तेजस्वी यादव , बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी के क्षेत्र में पहुँच गए |
इससे पहले कि वे विधानसभा चुनाव के अपने प्रचार की गाड़ी में गियर डाल कर दौड़ाते , लोगों ने पहले ही उत्साह में भरकर अपने युवा और लोकप्रिय नेता नौवीं फेल तेजस्वी यादव जी को उलटे पाँव दौड़ा दिया | इतना ही नहीं वे उनके पीछे पीछे चोर चोर कहते हुए भागने लगे |
लेकिन ऐसे ही समय में तेजस्वी का कभी क्रिकेट खिलाड़ी होना काम आया और रनिंग बिटविन द स्टम्प्स तकनीक के सहारे सरपट भाग खड़े हुए | क्या कह रहे हैं आप ? जनता चुनाव परिणामों में भी इन्हें ऐसे ही उलटा दौड़ा कर घर बैठा देगी ,हायो रब्बा |
बिहार में ई बा, आज मांझी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए गए थे लालू के पुत्र तेजस्वी यादव लोगों ने चोर है चोर है का नारा लगाते हुए खदेड़ दौड़ा लिया.
— दीप मणि त्रिपाठी (@deep_mani1) October 31, 2020
यह पब्लिक है सब जानती है…. @PrayagrajWale @ekhivillain @shalabhmani @MODIfiedVikas @KapilMishra_IND pic.twitter.com/Ltk2pSqS6e
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.