हिन्दुओं को अपमानित करने ,अब कांग्रेस भी आई सामने

कांग्रेस उसके नेताओं और नीतियों को देख कर कोई भी आसानी से समझ सकता है कि हिन्दुस्तान का सनातन धर्म , हिन्दू , से कांग्रेस को कितना प्यार नफरत है | यूँ भी कांग्रेस जिसकी दुकान आजादी से लेकर अब तक सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण से ही चलती रही है वो अब सत्ता हाथ से निकलने के बाद खुल कर उन मुस्लिमों के साथ भी खड़ी है जो दिन रात सनातन , हिन्दू धर्म , देवी देवता , मान्यताओं ,त्यौहारों का न सिर्फ मजाक उड़ाते हैं बल्कि जानबूझ कर अपमानित करते हैं |
कांग्रेस नेता सलमान निज़ामी द्वारा दशहरे के अवसर पर जानबूझ कर साझा किये गए इस चित्र और इसके साथ लिखे सन्देश को देख कर आसानी से समझ में आ जाएगा कि कौन कैसे समाज में साम्प्रदायिकता की आग को हवा देने का काम करते हैं | ट्वीट देखिये
HINDUISM & ISLAM;
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) October 25, 2020
One message – RESPECT WOMEN! pic.twitter.com/n20qqZXqE3
बस इसके बाद क्या था , ये बदलता हुआ भारत है अब चुप नहीं बैठता | तुरंत ही ट्विटर पर “सलमान निजामी भड़वा है ” ट्रेंड करने लगा और अब भी लोग ट्विट्टर पर सलमान की मैय्यत निकाल रहे हैं |
सवाल ये है कि ,एक के बाद एक , कभी विवादित ट्वीट तो कभी विवादित बोल , कभी विवादित पिक्चर तो कभी वेब सीरीज़ ,कभी कोई छुटभैया गुंडा तो कभी कोई बड़ा राजनेता सब एक के बाद किसी न किसी षड्यंत्र के तहत जानबूझ कर इस तरह का विद्वेषपूर्ण माहौल तैयार कर रहे हैं |
समाज जो धीरे धीरे सहनशीलता की जबरन ओढ़ाई गई पतली चादर को फाड़ के फेंक के तैयार बैठा है अब , वो भी यदि देर सवेर इन उकसाने वालों को ,पलट कर ठीक इन्हीं की भाषा में जवाब देने लग जाएँ तो। ……
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.