आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का हाल कितना बुरा है, इसका अंदाजा ये आप इसी से लगा सकते हैं कि स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन पर इसे जनता ने लात मार दी।  ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी है. जिसकी वजह से शायद कई दिनों तक आमिर खान सदमे से उबर नहीं पाएंगे.

लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने का सदमा आमिर खान के अलावा  बॉलीवुड के अंदर आमिर खान के कुछ चाहने वालों को भी लगा है. दरअसल ऋतिक रोशन ने लाल सिंह चड्ढा की तारीफों के पुल बांधते हुए लोगों से फिल्म को देखने की अपील की।लेकिन उन्हें क्या पता था यहां ये तारीफ उन पर ही भारी पड़ जाएगी. ऋतिक द्वारा लाल सिंह चड्ढा का सपोर्ट करते ही, लोग उनकी फिल्मों का बहिष्कार करने की बात करने लगे। सोशल मीडिया पर बायकॉट विक्रम वेधा की मांग जोर पकड़ती चली जा रही है।

ऋतिक रोशन के बाद नंबर आया अनुराग कश्यप का, यकीन मानिए लाल सिंह चड्ढा के महाफ्लॉप होने के पीछे उन्होंने जो कारण बताया है उसे जानकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्में नहीं चलने के लिए पनीर पर लगे GST को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की । उन्होंने कहा कि असल समस्या यह है कि लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसे ही नही हैं। पनीर पर GST लगा हुआ है। खाने की चीजों पर GST लगाया हुआ है। इन सब चीजों से ध्यान भटकाने के लिए बायकॉट का खेल खेला जा रहा है।”

इसके बाद उनका नंबर आता है उसका जो अपने काम से ज्यादा तलाकशुदा एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में ज्यादा रहते हैं. ये नेपो किड हैं अर्जुन कपूर जो जनता को धमकाने पर उतर आये हैं. अर्जुन ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वो कुछ इस तरह से है “ ये हमारी शराफत थी, लेकिन लोगों ने इसका गलत फायदा उठाया. मुझे लगता है कि हमनें ये मानकर गलती की है कि हमारा काम हमारे लिए बोलेगा. अर्जुन ने आगे कहा- आपको हर बार अपने हाथ गंदे करने की जरूरत नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि अब हमनें बहुत सहन कर लिया है और लोगों ने इसे अपनी आदत बना ली… हम लोगों को एक साथ आगे आकर इसे लेकर कुछ करने की जरूरत है, क्योंकि लोग जो हमारे बारे में लिखेंगे और जो हैशटैग ट्रेंड कराएंगे, उनका रियलिटी से कोई लेना नहीं है”. ठीक इसके बाद लोग मानो अर्जुन कपूर की क्लास लेने के लिए तैयार बैठे थे . सोशल मीडिया पर लोग अर्जुन को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने अर्जुन को ट्रोल करते हुए उनकी अब तक की सभी फ्लॉप फिल्में गिनवा दी हैं. यूजर ने लिखा- नेपो किड अर्जुन कपूर के करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में हैं और वो बॉलीवुड के एक होने की बात कर रहे हैं. अगर अर्जुन कपूर नेपो किड नहीं होते तो उनको इतनी सारी फिल्में भी नहीं मिलतीं.

वहीं एक और यूजर ने लिखा- आप अपनी फिल्मों से ज्यादा मलाइका अरोड़ा के बॉयफ्रेंड के नाम से ही जाने जाते हो. लोगों को धमकाने की कोशिश मत करना. यूजर ने ये भी लिखा कि अर्जुन आगे भी डिजास्टर फिल्म बनाएंगे.

अब बताइए बड़े-बड़े तीसमार खानो की बोतली इस समय बंद है तो भला अर्जुन कपूर किस खेत की मूली हैं. लेकिन सवाल ये कि अर्जुन कपूर क्या दर्शकों को धमकाकर अपनी फिल्में देखने के लिए मजबूर करेंगे ? तो अर्जुन कपूर को हमारी  सलाह है कि आपका चुप रहना ही आपके करियर के लिए बेहतर है इसलिए धमकी वाले शब्दों को वापस ले लीजिए क्योंकि अभी तो ये शुरूआत है बायकॉट का ग्रहण अभी बॉलीवुड से खत्म नहीं होने वाला है. अभी ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा और शाहरुख खान की पठान अभी से बायकॉट ट्रेंड के लपेटे में आ रही है, जो बॉलीवुड के लिए अच्छे संकेत नहीं है!

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.